समस्तीपुर: गरीबों के मसीहा बनकर उभरे जिले के चर्चित समाजसेवी भाई “राजू सहनी”, आग लगने की घटना पर पीड़ित परिवार से मिलकर राहत वितरण करते हुए दी सांत्वना

DNB BHARAT DESK

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय प्रखंड अंतर्गत हरिशंकरपुर गांव में अगलगी की घटना के शिकार हुए परिवारों के बीच जिले के चर्चित समाजसेवी उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने, रविवार 30 मार्च को मुलाकात किया तथा उनका हालचाल जाना।

समस्तीपुर: गरीबों के मसीहा बनकर उभरे जिले के चर्चित समाजसेवी भाई "राजू सहनी", आग लगने की घटना पर पीड़ित परिवार से मिलकर राहत वितरण करते हुए दी सांत्वना 2इस दौरान युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के टीम मेंबर ने, अग्णिपिड़ित सभी 06 परिवारों के बीच, प्रति परिवार 02 बैग चावल, 10 किलो मसुर दाल, 02 क्विंटल आलू, 05 किलो नमक, 05 लीटर सरसों तेल, 02 किलो मसाला, 01 किलो सत्तू, 03 किलो चुड़ा, 01 किलो गुड़, 06 सेट साड़ी, 06 सेट गमछा, 06 सेट गंजी, 10 पीस का खाना बनाने वाला बर्तन सेट, जिसमें बड़ा व छोटा टोकना, 02 थाली, 02 गिलास, 02 कलछुल, सर्फ, साबुन रोटी बनाने वाली तबा, कड़ाही, समेत अन्य सामान भी शामिल था आदि का वितरण किया। इस संबंध में अग्णिपिड़ित परिवार की महिला राधा देवी का बताना है कि, उनके घर के बगल से 11 हजार भोल्ट बिजली का तार गया हुआ है।

समस्तीपुर: गरीबों के मसीहा बनकर उभरे जिले के चर्चित समाजसेवी भाई "राजू सहनी", आग लगने की घटना पर पीड़ित परिवार से मिलकर राहत वितरण करते हुए दी सांत्वना 3जिसमें हुई शॉर्ट सर्किट से उनलोगों के घरों में आग लग गयी। जिसकी सुचना किसी तरह उजियारपुर प्रखंड के भगवानपुर कमला गांव निवासी, राजु सहनी को हुई। जिसके बाद उन्होंने उन दुखियारी लोगों की सहायता करने अपने टीम के लोगों को भेजें हैं। जिनके द्वारा करीब 60-70 हजार रूपए का सारा सामान दिया गया है। जिसमें चावल, दाल, आलू, प्याज, मसाला बर्तन सेट, कपड़ा आदि शामिल है। इससे संबंधित जानकारी के लिए जब जिले के चर्चित युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी से उनके मोबाइल नंबर पर संपर्क की गयी तो, उन्होंने बताया कि उन्हें खबर के माध्यम से सुचना मिली कि, उजियारपुर प्रखंड के हरिशंकरपुर गांव में पिछले दिनों हुई, अगलगी की घटना में, राधा देवी, विभा देवी, जुली देवी, मिंटू देवी, शिवकुमारी देवी व खुशबु कुमारी के घरों में आग लग गयी है।

समस्तीपुर: गरीबों के मसीहा बनकर उभरे जिले के चर्चित समाजसेवी भाई "राजू सहनी", आग लगने की घटना पर पीड़ित परिवार से मिलकर राहत वितरण करते हुए दी सांत्वना 4जिसमें सभी 6 परिवारों के घरों में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। जिसके बाद उन्होंने, अपने टीम मेंबर के लोगों को, घटनास्थल पर भेजकर, खाने पीने का सामान, बर्तन, कपड़ा आदि सहित करीब 60-70 हजार का सामान उपलब्ध कराया है। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि, आने वाले दिनों में भी वह उस परिवार के साथ हैं, और उनलोगों की सहायता आगे भी की जाती रहेगी। आपको बता दें कि, युवा समाजसेवी भाई राजू सहनी के द्वारा विगत दो माह में ही करीब 03 दर्जन से भी अधिक विभिन्न घटनाओं के पिड़ित परिवारों के बीच लाखों रूप्ये की खाद्य सामग्री तथा 50 हजार से भी अधिक नकद सहायता उपलब्ध करायी जा चुकी है।

समस्तीपुर: गरीबों के मसीहा बनकर उभरे जिले के चर्चित समाजसेवी भाई "राजू सहनी", आग लगने की घटना पर पीड़ित परिवार से मिलकर राहत वितरण करते हुए दी सांत्वना 5मौके पर भगवानपुर कमला पंचायत के सरपंच पति जयराम सहनी, श्रीराम सहनी, रामश्रेष्ठ सहनी, सुजित कुमार, चन्दन सहनी, अधिवक्ता चंद्रकांत सिंह, राजेश कुमार सिंह, ललित कुमार सिंह, वरुण कुमार राय, सियाराम राय, रंजीत प्रसाद, सुखलाल सहनी, नकुल सहनी, मदन सहनी, बटोरन सहनी सहित दर्जनों की संख्या में स्थानीय समाजसेवी राजू सहनी के टीम मेंबर मौजूद थे।

Share This Article