कूड़े के ढेर में नशेड़ियों ने लगाई आग,मोहल्ले में मचा अफरातफरी,अग्निशमन की टीम ने आग पर पाया काबू

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

नालंदा जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र इलाके के जलालपुर मोहल्ले में उस वक्त अचानक अफरा-तफरी मच गई जब अचानक देखते ही कूड़े के ढेर में आग लग गयी।

कूड़े के ढेर में नशेड़ियों ने लगाई आग,मोहल्ले में मचा अफरातफरी,अग्निशमन की टीम ने आग पर पाया काबू 2धुंए के गुब्बार को देखकर स्थानीय दुकानदारों को अगलगी की घटना की जानकारी हुई। वहां पर मौजूद स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि दुकान बंद होते ही इस इलाके में नशेडियो का जमावड़ा रहता है। इन्हीं नशेड़ियों के द्वारा इस कूड़े में आग लगाई गई है।

- Sponsored Ads-

हालांकि समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम एवं स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया अन्यथा इस कूड़े के ढेर के आस-पास कई ऐसी दुकाने थी जिनके ऊपर आग का खतरा मंडराने लगा था। इन दिनों गर्मी के कारण अगलगी की घटना में काफी इजाफा भी हुआ है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article