पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ानें की धमकी मामले के आरोपी को पुलिस ने समस्तीपुर से किया गिरफ्तार

DNB Bharat Desk

जिस मोबाइल से फोन कर पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। बता दें कि बुधवार की सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को फोन करके एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गयी।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर:पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी देने वाले शख्स को समस्तीपुर से गिरफ्तार किया गया है। समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी के गली नंबर एक में जब पुलिस उस शख्स को गिरफ्तार करने गयी तब उसने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया।

इस दौरान नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के साथ अन्य पुलिसकर्मी चोटिल हो गये। गिरफ्तार शख्स की पहचान सुधांशु कुमार उर्फ मुकुंद के रूप में हुई है। सुधांशु कुमार सरकारी कर्मचारी है जो ताजपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसने इस तरह की धमकी क्यों दी यह स्पष्ट नहीं हो सका है।

- Sponsored Ads-

सुधांशु की बात से यह पता चलता है कि वह काफी परेशान चल रहा था। जिस मोबाइल से फोन कर पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी दी गयी थी उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बता दें कि बुधवार की सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को फोन करके एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी गयी।

पटना एयरपोर्ट को बम से उड़ानें की धमकी मामले के आरोपी को पुलिस ने समस्तीपुर से किया गिरफ्तार 2इसकी सूचना मिलते एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। बम निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पूरे एयरपोर्ट के अंदर और बाहरी परिसर की जांच की लेकिन ना तो बम मिला ना ही कोई विस्फोटक पदार्थ ही मिला। पटना एसएसपी ने इसे अफवाह बताया।

उन्होंने बताया कि धमकीभरा कॉल करने वाले शख्स की पहचान कर ली गयी है। शख्स को समस्तीपुर से पकड़ा गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है जिससे उसने फोन करके पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मची थी।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी की रिपोर्ट

Share This Article