बेगूसराय में अपराधियों ने राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह वर्तमान वार्ड पार्षद के ऊपर की अंधाधुंध फायरिंग, बाल बाल बचे पार्षद

 

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपराधियों के हौसले अब बिल्कुल बुलंद हैं आम तो आम अब खास लोग भी अपराधियों के निशाने पर भी हैं और सरेआम अपराधियों के द्वारा गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया गया जा रहा है। इसी कड़ी में अपराधियों ने राजद के अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव सह वर्तमान वार्ड पार्षद राजदीप कुमार उर्फ मुकुल सरदार को भी निशाने पर लिया और अपराधियों के द्वारा जमकर गोलीबारी की गई ।

Midlle News Content

गनीमत रही कि उक्त घटना में मुकुल सरदार बाल बाल बच गए। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है जिसमें स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि किस तरह दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया और जब मुकुल सरदार की ओर से जवाबी कार्रवाई होने लगी तब वह मौके से तेज गति से फरार हो गए। सीसीटीवी में अपराधियों की करतूत एवं आम लोगों के द्वारा खदेरने का वीडियो भी सामने आया है ।

वहीं मुकुल सरदार ने आरोप लगाते हुए कहा है कि वर्तमान सरकार में राजद के लोगों को निशाना बनाया जा रहा है और चुकी वह टिकट की दौड़ में भी है इसलिए अपराधी उनकी सामाजिक प्रतिष्ठा को देखते हुए उन्हें जान से मारने की कोशिश कर रहे हैं। मुकुल सरदार ने बताया कि इससे पूर्व भी दो बार उन पर हमले किए जा चुके हैं और इस संबंध में उनके द्वारा पुलिस को भी जानकारी दी गई है।

पूरा घटना लोहिया नगर थाना क्षेत्र के मिलन चौक के समीप की है । फिलहाल पुलिस ने मामले को दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के आधार पर छानबीन शुरू कर दी है तो वहीं मुकुल सरदार ने भी अपने जान माल की रक्षा की गुहार लगाई है।

डीएनबी भारत डेस्क

- Sponsored -

- Sponsored -