बेगूसराय में बेख़ौफ़ अपराधियों ने किसान को गोली मार कर किया घायल,सदर अस्पताल में चल रहा है ईलाज

DNB Bharat Desk

घायल की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के रहने वाले श्री राम मनोहर प्रसाद सिंह का पुत्र रजनीश कुमार उर्फ अनु के रूप में की गई है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय में अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम दिया है जहां बेंखौफ अपराधियों ने एक किसान को गोली मार कर घायल कर दिया है। घायल अवस्था में किसान को इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज चल रहा है। इस घटना के बाद इलाके में हर काम मच गया है घटना बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव की है।

घायल की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के सदानंदपुर गांव के रहने वाले श्री राम मनोहर प्रसाद सिंह का पुत्र रजनीश कुमार उर्फ अनु के रूप में की गई है। घायल रजनीश कुमार उर्फ अनु ने बताया कि देर शाम अपने खेत में पानी पटवन करके घर लौट रहे थे तभी तीन के संख्या में अपराधी बांध के पास घेर लिया मारपीट करने लगा और जब मारपीट का विरोध किया तो अपराधियों ने गोली चला दी। गोली चलने के बाद रजनीश कुमार उर्फ अनु को पर में गोली लग गई।

- Sponsored Ads-

गोली के आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां पर दौड़े तब तक में अपराधी मौके से फरार हो गया और घायल अवस्था में मोटरसाइकिल चलाते हुए वह अपने घर पहुंचे। खून से लथपथ परिजन देखकर हैरान हो गया और आनन फानन में उसे इलाज के लिए बेगूसराय के सदर अस्पताल में भर्ती कर जहां इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि उसे दिन पहले गांव के ही रहने वाले व्यक्ति के साथ मारपीट हुआ था। और इस मारपीट के कारण इस घटना को अंजाम दिया गया है। फिलहाल बलिया थाने के पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।

डीएनबी भारत डेस्क

Share This Article