खगड़िया जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई

DNB Bharat Desk

खगड़िया जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष का खगड़िया जिला से तबादला हो चुका है। वही इनको निदेशक कृषि विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है।

डीएनबी भारत डेस्क

खगड़िया जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष का आज मधुर मिलन विवाह भवन में विदाई सह – सम्मान समारोह रखा गया था। जिसमें क्षेत्र के दो नामी-गिरामी गायक और कई पदाधिकारी से लेकर कई सम्मानित नेतागण पत्रकार इस कार्यक्रम में रहे मौजूदखगड़िया जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई 2

- Sponsored Ads-

जानकारी के अनुसार में बता दे कि खगड़िया जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष का खगड़िया जिला से तबादला हो चुका है। वही इनको निदेशक कृषि विभाग पटना में हुआ।खगड़िया जिलाधिकारी डॉ आलोक रंजन घोष को समारोह आयोजित कर दी गयी विदाई 3

इसी के अवसर पर आज विदाई सम्मान समारोह रखा गया था जिसमें सैकड़ों की संख्या के में सम्मानित सदस्य मौजूद होकर विदाई सम्मान समारोह को सफल बनाएं

खगड़िया संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article