खगड़िया जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष का खगड़िया जिला से तबादला हो चुका है। वही इनको निदेशक कृषि विभाग पटना में पदस्थापित किया गया है।
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष का आज मधुर मिलन विवाह भवन में विदाई सह – सम्मान समारोह रखा गया था। जिसमें क्षेत्र के दो नामी-गिरामी गायक और कई पदाधिकारी से लेकर कई सम्मानित नेतागण पत्रकार इस कार्यक्रम में रहे मौजूद
- Sponsored Ads-

जानकारी के अनुसार में बता दे कि खगड़िया जिला अधिकारी आलोक रंजन घोष का खगड़िया जिला से तबादला हो चुका है। वही इनको निदेशक कृषि विभाग पटना में हुआ।
इसी के अवसर पर आज विदाई सम्मान समारोह रखा गया था जिसमें सैकड़ों की संख्या के में सम्मानित सदस्य मौजूद होकर विदाई सम्मान समारोह को सफल बनाएं
खगड़िया संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट