भगवानपुर प्रखंड में टीएलएम मेला के चयनित शिक्षक हुए सम्मानित

DNB Bharat Desk

भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत महेशपुर पंचायत के मध्य विद्यालय मल्हीपुर के शिक्षक शुभम कुमार को प्रखंडस्तरीय टीएलएम मेला में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर विद्यालय परिवार के द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक प्रकाश रंजन राय ने उन्हें पगड़ी, कलम और स्वामी विवेकानंद जी के तैल चित्र से सम्मानित किया।

- Sponsored Ads-

विद्यालय के शिक्षक विकास मिश्रा ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि 07 मार्च को जिला में होने वाले इस मेले में प्रखंड का नेतृत्व शुभम कुमार ही करेंगे। विद्यालय के शिक्षक कृष्ण कुमार, रेणु कुमारी, सुमन कुमारी , वरदा, अंकित कुमार भारद्वाज, राजकुमार और मधु कुमारी ने भविष्य में बेहतर करने के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।

भगवानपुर प्रखंड में टीएलएम मेला के चयनित शिक्षक हुए सम्मानित 2विदित हो कि शुभम कुमार की नियुक्ति बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा टीआरई 1 के माध्यम से हुई है। उन्होंने कहा कि  विभाग द्वारा इस तरह के आयोजन से पठन पाठन में रुचि बनी रहती है।

Share This Article