शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते, शिक्षक एक प्रकाश पुंज हैं – राजवंशी महतो

DNB BHARAT DESK

बेगूसराय/खोदावंदपुर:-शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते, शिक्षक एक प्रकाश पुंज हैं जब तक जीते हैं दीपक की तरह खुद को जलाकर दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाते हैं। आज का कार्यक्रम विदाई नहीं सम्मान कार्यक्रम है। रमेश बाबू, रामाशीष बाबू, विजय बाबू ने अपने सेवा काल में जो बेहतर किया है। बच्चों के लिए, समाज के लिए उससे अभी भूत होकर विद्यालय परिवार और समाज के लोगआज उनको सम्मानित कर रहे हैं। अवकाश ग्रहण तो एक सरकारी प्रक्रिया है ।जो निरंतर चलता रहता है ।

- Sponsored Ads-

शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते, शिक्षक एक प्रकाश पुंज हैं - राजवंशी महतो 2आपने जो समाज को दिया है और जीवन पर्यंत देंगे उसका कोई जवाब नहीं है। ईश्वर से हमारी प्रार्थना है अवकाश ग्रहण कर रहे हमारे तीनों शिक्षक स्वस्थ रहें दीर्घायु रहें और जीवन पर्यंत शिक्षा की अलग को जागते रहे। उक्त बातें चेरिया बरियारपुर विधायक सह विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष राजवंशी महतो ने मंगलवार को प्रखंड के परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय मेघौल। श्री दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय मेघौल। और। मध्य विद्यालय चकियदू मालपुरमें अवकाश ग्रहण कर रहे शिक्षक क्रमशः प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश कुमार, रामाशीष महतो और विजय कुमार वर्मा के सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने संबोधन में व्यक्त किया। उन्होंने कहा शिक्षा और स्वास्थ्य हमारी पहली प्राथमिकता है।

शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते, शिक्षक एक प्रकाश पुंज हैं - राजवंशी महतो 3हमसे जो भी बन पड़ेगा विद्यालय परिवार के लिए किया है और आगे भी करता रहूंगा ।उन्होंने परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय में पांच नए वर्ग कक्ष एवं पुराने भवनों का मरम्मत्ती, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालपुर में दो वर्ग कक्ष का निर्माण एवं पुराने भवनों का मरम्मत्ती कराने का घोषणा किया। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि पद से अपने संबोधन में माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष डॉ सुरेश प्रसाद राय ने कहा माध्यमिक शिक्षक संघ आगामी 21 जनवरी को अपना शताब्दी पूरा करने जा रहा है ।इस बीच हमारा संघर्ष का लंबा इतिहास है। हमने लड़ करके विद्यालयों का सरकारी कारण कराया है ।हमारे प्रयोगशाला शिक्षक और जितने भी विशिष्ट शिक्षक मेधा परीक्षा पास शिक्षक नियोजित शिक्षक हैं उनको भी बीएससी शिक्षकों की तरह सामान दर्जा और सुविधा ,ओल्ड पेंशन स्कीम उपलब्ध कराना हमारी जिम्मेदारी है।

शिक्षक कभी रिटायर नहीं होते, शिक्षक एक प्रकाश पुंज हैं - राजवंशी महतो 4जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है माध्यमिक शिक्षक संघ, शिक्षकों के हक और हकूक की रक्षा के लिए लड़ा है आगे भी लड़ता रहेगा ।बालिका विद्यालय के प्रभारी रमेश बाबू और दुर्गा प्लस टू विद्यालय के शिक्षकग्राम आशीष बाबू का अतुलनीय योगदान शिक्षा के क्षेत्र में रहा है ।ईश्वर उन्हें स्वस्थ रखें और आगे भी जीवन पर्यंत समाज में शिक्षा का अलख जागते रहे ।यह हमारी शुभकामना है। कार्यक्रम को माध्यमिक जिला शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष उमाकांत चौधरी ने कहा वर्ष 11 में जब अवकाश ग्रहण किया था तो 56 लाख की एक मूत्र राशि प्राप्त किया था और तू जीवन भट्ट के लिए पेंशन है लेकिन आज जो शिक्षक अवकाश ग्रहण कर रहे हैं वह खाली हाथ लौट रहे हैं या शिक्षकों का अपमान है सरकार से हमारी मांग है कि ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू किया जाए। समारोह को जिला सचिव रंजीत कुमार शिक्षक नेता डिक्टर मुकेश कुमार ,जीडी कॉलेज के प्राचार्य डक्टर अवधेश कुमार सिंह ,अंग्रेजी के प्राध्यापक डाक्टर अंजनी कुमार, वीडियो नवनीत नमन मुखिया पुरुषोत्तम सिंह जिला परिषद उपाध्यक्ष मोहम्मद सुभान सहित अनेक गणमान्य लोगों ने संबोधित किया ।

आगत अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रधानाध्यापक क्रमशः रमेश कुमार ,मकसूदन पासवान प्रभाकर नवीन ने किया ।मंच संचालन क्रमशः दिनेश कुमार ,कुमार घोष एवं पवन कुमार ने किया ।इस अवसर पर आगत अतिथियों ने अवकाश ग्रहण कर रहे परियोजना बालिका प्लस टू विद्यालय के प्रभारी रमेश कुमार,श्री दुर्गा प्लस टू उच्च विद्यालय के सहायक शिक्षक ग्राम रामाशीष महतो और मध्य विद्यालय मालपुर के शिक्षक विजय कुमार वर्मा को मिथिला की परंपरा के अनुसार अंग वस्त्र, फूल ,माला और गीता की पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया। मौके पर विद्यालय परिवार के छात्र-छात्र एवं सैकड़ो ग्रामीण मौजूद थे।

Share This Article