बछवाड़ा सीपीआई कार्यकर्ताओ ने पूर्व अंचल मंत्री का 9 वां पुण्यतिथि मनाया

DNB Bharat Desk

भाकपा के जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा कि कॉ राम लखन सिंह गरीब,शोषित, पीड़ित,किसान,मजदुर के हितैषी थे, उन्होंने जीवन भर शोषित पीड़ित व गरीब मजदुरो की आवाज बनकर उन्हें उनका हक दिलाने का काम करते रहे।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड क्षेत्र के कादराबाद पंचायत के मजोशडीह गांव निवासी देवेन्द्र चौधरी के दरवाजे पर पंचायत के पुर्व मुखिया सह पुर्व अंचल मंत्री कॉ रामलखन सिंह का 9 वां पुण्यतिथि मनाया गया।

बछवाड़ा सीपीआई कार्यकर्ताओ ने पूर्व अंचल मंत्री का 9 वां पुण्यतिथि मनाया 2कार्यक्रम की अध्यक्षता रसीदपुर के पुर्व मुखिया महेश्वर चौधरी ने किया। मंच संचालन सीपीआई के जिला परिषद सदस्य राजेश शर्मा ने किया। कार्यक्रम के दौरान बछवाड़ा विधान सभा के पुर्व विधायक सह भाकपा के जिला मंत्री अवधेश कुमार राय ने कहा कि कॉ राम लखन सिंह गरीब,शोषित, पीड़ित,किसान,मजदुर के हितैषी थे, उन्होंने जीवन भर शोषित पीड़ित व गरीब मजदुरो की आवाज बनकर उन्हें उनका हक दिलाने का काम करते रहे।

- Sponsored Ads-

बछवाड़ा सीपीआई कार्यकर्ताओ ने पूर्व अंचल मंत्री का 9 वां पुण्यतिथि मनाया 3उन्होंने कहा कि जब भी उनके कानों में किसी पीड़ित परिवार की आवाज पहुंचता था चाहे वो किसी पार्टी या दल से हो उन्होने आगे बढ़कर उसका मदद करने का काम किया। आज उनके पुण्यतिथि के अवसर पर रानी एक पंचायत के बैंक बाजार में स्मृति द्वार का निर्माण कराया गया जो हमेशा पार्टी कार्यकर्ताओं समेत आम लोगों को श्री सिंह की याद दिलाता रहेगा।

बछवाड़ा सीपीआई कार्यकर्ताओ ने पूर्व अंचल मंत्री का 9 वां पुण्यतिथि मनाया 4कार्यक्रम के दौरान सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने उनके तैलीय चित्र पर पुष्प अर्पित उने श्रद्धांजलि दिया। मौके पर उपस्थित प्रखंड प्रमुख राधा देवी,उप प्रमुख धर्मेन्द्र कुमार,जिला परिषद सदस्य वीणा देवी,पुर्व जिला परिषद सदस्य प्रमीला सहनी,अंचल मंत्री भुषण सिंह,सत्यनारायण महतो,नरेश महतो,राजेन्द्र चौधरी,अरूण कुमार मित्र, ने संबोधित किया कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान बछवाड़ा,मंसूरचक व भगवानपुर से सैकड़ो की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article