चोरों ने दुकान के आगे खड़ी महिंद्रा पिकअप की चोरी की, पुलिस जुटी छानबीन में

DNB Bharat Desk

 डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला के तेघड़ा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अयोध्या चौक के समीप रमण कृषि केंद्र के सामने खड़ी एक महिन्द्रा बोलेरो पिकअप गाड़ी को बीती रात अज्ञात चोरों ने चुरा कर गायब कर दिया। मामले में तेघड़ा थानांतर्गत ताजपुर निवासी रमण कुमार ने तेघड़ा थाना में मामला दर्ज करवाते हुये बताया है कि उसकी महिन्द्रा बोलेरो पिक अप रजिस्ट्रेशन नंबर BRO9GB – 2528 एनएच 28 अयोध्या चौक के समीप अवस्थित मेरे प्रतिष्ठान मे रमण कृषि केन्द्र के सामने खड़ी थी जिसे बीती रात करीब 3 से 3:30 बजे के बीच अज्ञात चोरों ने चुरा कर गायब कर दिया।

- Sponsored Ads-

उन्होंने बताया कि बोलेरो का GPS देखने पर गाड़ी का अंतिम लोकेशन सन्त जोन्स एकेडमी महुआ, महुआ रोड प्रताप चौक विशनपुर हीराराम उर्फ पहाड़पुर बिहार पाया गया है। इस सम्बंध में तेघड़ा थाना की पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। इधर इस घटना को लेकर लोगों में आक्रोश है। लोगों का कहना है कि इन दोनों तेघड़ा एवं इसके आस पास के क्षेत्रों में चोरी की घटनाये काफी बढ़ गयी है। कुछ दिन पूर्व ही भोलथु सिंह मार्केट तेघड़ा के समीप से ट्रैक्टर की चोरी हुई जिसका कोई अता पता नहीं चल सका। अब अयोध्या चौक के समीप से बोलेरो पिकअप की चोरी हुई है जो चिंता का विषय है।

तेघड़ा, बेगूसराय से शशिभूषण भारद्वाज 

Share This Article