भगवानपुर प्रखंड में अलग अलग आग लगने की घटना में एक घर समेत तीन एकड़ में लगी गेंहूँ की फसल जलकर राख

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मोख्तियारपुर पंचायत के कविया गांव स्थित वार्ड संख्या 21 निवासी प्रकाश साह के झोपड़ीनुमा घर में गुरुवार को दोपहर में अचानक आग लगने घर समेत हजारों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रकाश साह के घर में गुरुवार को दोपहर में अचानक आग लग गई, जब तक ग्रामीण कुछ समझ पाते तब तक आग उक्त घर को पूरी तरह अपने आगोश में ले लिया।

भगवानपुर प्रखंड में अलग अलग आग लगने की घटना में एक घर समेत तीन एकड़ में लगी गेंहूँ की फसल जलकर राख 2ग्रामीणों की तत्परता से उक्त घर से मवेशी को किसी तरह बाहर निकाला गया, लेकिन आग की लपटें इतनी भयावह थी, कि देखते ही देखते पूरे घर सहित उसमें रखे सभी सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। जबकि आग लगने की वजह स्पष्ट नहीं हो पाया है। वहीं इसकी जानकारी मिलने पर मुखिया प्रतिनिधि राहुल कुमार लगिना ने घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए अग्नि पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता देने की मांग प्रशासन से किया है।

- Sponsored Ads-

भगवानपुर प्रखंड में अलग अलग आग लगने की घटना में एक घर समेत तीन एकड़ में लगी गेंहूँ की फसल जलकर राख 3वहीं दूसरी ओर प्रखंड क्षेत्र के काजीरसलपुर गांव स्थित बहियार में आग लगने से करीब तीन एकड़ में लगे पके हुए गेहूं का फसल जलकर स्वाहा हो गया। जिससे किसानों में हाहाकार मच गया। घटना स्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। उक्त घटना की जानकारी मिलते ही तेयाय ओपी अध्यक्ष चंद्रकांत कुमार के द्वारा अग्निशामक दस्ता को सूचना देकर बुलाया गया। जिससे ग्रामीणों व अग्निशामक दस्ता की मदद से किसी तरह आग पर काबू पाया गया। उक्त घटना से करीब चार किसानों का पका हुआ गेहूं का फसल जल कर राख हो गया।

बेगूसराय भगवानपुर संवादाता गणेश प्रसाद की रिपोर्ट

Share This Article