समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव जारी, एक किसान की गोलीमार कर हत्या

DNB Bharat

घटना समस्तीपुर जिला के बंगरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर बंगरा पंचायत के डीह सरसौना गांव की।

डीएनबी भारत डेस्क 
समस्तीपुर जिला में हत्या, लूट, छिनतई सहित अन्य आपराधिक घटनाएं रूकने का नाम नहीं ले रहा है। अपराधियों के मन से प्रशासन का खौफ समाप्त है। जिसका प्रत्यक्ष उदाहरण अपराधियों ने शनिवार की सुबह एक किसान की हत्या कर बता दिया है। समस्तीपुर में प्रशासन मूक दर्शक बन तमाशबीन है। और अपराधियों का बोलबाला है। ग्रामीण एवं व्यवसायी दहशत में जीने को विवश हैं और आमलोगों की सुरक्षा भगवान भरोसे है।

समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव जारी, एक किसान की गोलीमार कर हत्या 2

बताते चलें कि कल शुक्रवार 24 मार्च को दिनदहाड़े अज्ञात चार की संख्या में अपराधियों ने दक्षिण ग्रामीण बैंक में हथियार के बल पर 11 लाख रूपया लूट की घटना को अंजाम दिया था। यह मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि शनिवार 25 मार्च की सुबह अपराधियों ने समस्तीपुर जिला के बंगरा थाना क्षेत्र के मुरादपुर बंगरा पंचायत के डीह सरसौना गांव में एक किसान की गोली मारकर हत्या कर दी।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में अपराधियों का तांडव जारी, एक किसान की गोलीमार कर हत्या 3

मृतक की पहचान डीह सरसौना गांव के निवासी मोहम्मद जफरुउल हक के रूप में की गई है। वहीं पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं स्थानीय ग्रामीण और परिजन ने शव को रखकर एनएच 28 को जामकर अपराधियों की गिरफ्तारी एवं मृतक परिजन को उचित मुआवजे  की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। समाचार प्रेषण तक घटनास्थल पर वरीय पदाधिकारी को बुलाने की मांग को लेकर आक्रोशित ग्रामीण व परिजन अड़े हुए हैं।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी

TAGGED:
Share This Article