समस्तीपुर में बिहार दिवस के मौके पर वायरल बॉय और बॉलीवुड में दस्तक दे चुके अमरजीत जयकर ने देर रात तक बांधे रखा समां

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिले में बिहार दिवस के मौके बुधवार शाम शहर के ऐतिहासिक पटेल मैदान में वायरल बॉय और बॉलीवुड में दस्तक दे चुके समस्तीपुर के अमरजीत जयकर ने देर शाम तक शमां बांधे रखा।

समस्तीपुर में बिहार दिवस के मौके पर वायरल बॉय और बॉलीवुड में दस्तक दे चुके अमरजीत जयकर ने देर रात तक बांधे रखा समां 2इस दौरान अमरजीत ने वायरल गीत से लेकर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने भोजपुरी फ़िल्म प्रतिज्ञा की गीत भगवान बड़ी फुर्सत से तोहरा के हमरे खातिर गीत गाया तो पटेल मैदान तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर में बिहार दिवस के मौके पर वायरल बॉय और बॉलीवुड में दस्तक दे चुके अमरजीत जयकर ने देर रात तक बांधे रखा समां 3हालांकि मंच पर आते ही उन्होंने अपनी वायरल गीत रुख जिंदगी ने मोड़ लिया कैसा कभी सोचा नही था वैसा गीत की प्रस्तुति पर उपस्थित लोगों ने धमाकेदार ताली से उनका स्वागत किया। उधर इस कार्यक्रम को सुप्रिया के अलावा हर्षप्रीत कौर,दिलखुश कुमारी,बबीता कुमारी,हिमांशु कुमार, सरदार रॉकी सिंह आदि ने भी एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी।

समस्तीपुर में बिहार दिवस के मौके पर वायरल बॉय और बॉलीवुड में दस्तक दे चुके अमरजीत जयकर ने देर रात तक बांधे रखा समां 4इस मौके पर नेहा आर्ट ग्रुप के कलाकारों ने कजरी सामा छट गीत की प्रस्तुति दी। इस मौके पर वायरल बॉय अमरजीत जयकर,हर्षप्रीत कौर समेत अन्य कलाकारों को डीडीसी एवं एसडीओ रबिन्द्र कुमार दिवाकर ने पाग और चादर भेंट कर सम्मानित किया।

समस्तीपुर में बिहार दिवस के मौके पर वायरल बॉय और बॉलीवुड में दस्तक दे चुके अमरजीत जयकर ने देर रात तक बांधे रखा समां 5वही अमरजीत जयकर के कार्यक्रम को देखते हुए पटेल मैदान में बड़ी संख्या में लोगो की भीड़ जुटी थी जिसे देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतेज़ाम किये गए थे नगर थानाध्यक्ष चंद्र कांत गौरी कर नेतृत्व में पुलिस की टीम कार्यक्रम स्थल पर तैनात थी।

समस्तीपुर से अनील चौधरी की रिपोर्ट 

Share This Article