खगड़िया मंडल कारा में दो कैदियों के बीच मारपीट में एक कैदी की ईलाज के दौरान मौत,पुलिस मामले की जांच में जुटी

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिले के चित्रगुप्त नगर थाना क्षेत्र स्थित मंडल कारा खगड़िया में दो कैदी के बीच आपसी मारपीट में एक कैदी बुरी तरह से घायल हो गया।वही घायल अवस्था में कैदी को सदर अस्पताल पहुंचाया गया।जहां इलाज के दौरान घायल अवस्था में लाए गए कैदी का मौत हो गयी। वही चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करने की प्रक्रिया अपना जा रहा है।खगड़िया मंडल कारा में दो कैदियों के बीच मारपीट में एक कैदी की ईलाज के दौरान मौत,पुलिस मामले की जांच में जुटी 2

मृतक कैदी की पहचान सहरसा जिले सोनवर्षा राज प्रखंड के बन्नी वासा के नंदकिशोर सिंह के पुत्र राजन कुमार के रूप में किया गया है, जबकि कैदी प्रमोद चौधरी के साथ देर रात हुआ था मारपीटखगड़िया मंडल कारा में दो कैदियों के बीच मारपीट में एक कैदी की ईलाज के दौरान मौत,पुलिस मामले की जांच में जुटी 3

- Sponsored Ads-

वही चित्रगुप्त नगर थाना प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि इलाज के दौरान हुआ मौत
मृतक राजन सहरसा के सोनवर्षा राज का है रहने वाला। देर रात जेल में हुई थी दो कैदियों के बीच हुई थी जमकर मारपीट जिसमे एक कैदी पीट पीट कर हत्या कर दिया गया । देखा जाये किस कदर लापरवाही बरती जाती है खगड़िया जेल के अंदर । जेल में भी सुरक्षित नहीं है आमजन तो बाहर क्या खाक रहेगा । जब भी जिला पदाधिकारी या एसपी खगड़िया छापामारी करते हैं तो खगड़िया जेल के अंदर हर बार आपत्ति जनक समान बरामद होता रहा है।

खगड़िया संवादाता राजीव कुमार की रिपोर्ट

Share This Article