अपराधियों ने बछवाड़ा के एनएच 28 पर पिस्तौल के बल पर राहगीर से जेवरात छीने

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के बछवाड़ा व तेघड़ा सीमा के बीच एनएच 28 पर शनिवार की शाम अज्ञात अपराधियों ने पिस्तौल का भय दिखाकर बाइक सवार यात्री से सोने का चैन छिनतैय कर फरार हो गया। मामले को लेकर पीड़ित ने घटना की सूचना बछवाड़ा व तेघड़ा थाना को मोबाइल के माध्यम से दी गयी।

सूचना मिलते ही बछवाड़ा थाना व तेघड़ा थाना की पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गयी। मामले को लेकर बछवाड़ा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर तीन पंचायत के समसीपुर भीड़ निवासी मनोज कुमार राय की पुत्री पीड़ित मोनिका कुमारी ने बताया कि हम अपने पति नवीन कुमार के साथ बाइक पर सवार होकर बेगूसराय इलाज कराने गये थे। ईलाज के उपरांत वापस अपने पिता के घर समसीपुर भीठ लौट रही थी।

- Sponsored Ads-

तेघड़ा व बछवाड़ा थाना के बोर्डर के समीप पहुंचा ही था की पीछे से एक बाइक पर सवार दो युवक पिस्तौल दिखाते हुए मोटरसाइकिल रोकने का इशारा करते हुए मेरे मोटरसाइकिल के आगे अपना बाइक लगा दिया । जब तक हम दोनों कुछ समझ पाते मोटरसाइकिल के पीछे बैठा अपराधी पिस्तौल दिखाते हुए मेरे गले से सोने का चैन जो ढाई भरी का था छीन लिया और तेघड़ा की तरफ भाग गया।

मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि पीड़ित छिनतई मामले की जांच करते हुए इसमें संलिप्त अपराधियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही मामले का उद्भेदन किया जाएगा।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article