पुलिस जीप एवं ट्रक की टक्कर में ड्राइवर सहित 04 पुलिस कर्मी गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत खम्हार ढ़ाला के पास की घटना, दरभंगा पुलिस की गाड़ी कैदी को सेंट्रल जेल भागलपुर छोड़कर वापस लौट रही थी उसी दौरान हुआ हादसा।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दरभंगा पुलिस की जीप एवं ट्रक की आमने-सामने टक्कर में पुलिस जीप का ड्राइवर सहित चार पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों एवं पुलिस की मदद से सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार ढ़ाला की है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है कि दरभंगा न्यायालय के आदेश के बाद एक कुख्यात अपराधी को लेकर दरभंगा जिला की पुलिस भागलपुर गई थी जहां पर विलंब होने के बाद उक्त अपराधी की सुनवाई भी नहीं हो सकी। तत्पश्चात पुलिस के द्वारा उक्त अपराधी को सेंट्रल जेल में सुपुर्द कर दरभंगा जिला की पुलिस वापस लौट रही थी।

उसी क्रम में बेगूसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के खम्हार ढ़ाला के समीप ट्रक से आमने सामने टक्कर हो गई जिसमें जीप के ड्राइवर झाजी का हाथ कट गया। वहीं तीन पुलिसकर्मी सुधीर कुमार चौधरी, संजीव कुमार उराऊ एवं विनोद सिंह को गंभीर चोटें आई हैं। फिलहाल घटना के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा मुफस्सिल थाने की पुलिस को सूचना दी गई । तत्पश्चात पुलिस ने सभी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया है जहां सभी का इलाज चल रहा है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article