समस्तीपुर में छापेमारी करने गयी बेगूसराय जिले के तेघड़ा अनुमंडल डीएसपी को ग्रामीणों ने घेरा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां बाइक चोर को गिरफ्तार करने तेघरा डीएसपी रविंद्र मोहन प्रसाद रविवार की रात पुलिस बल के साथ क्षेत्र के बंगराहा गांव पहुंचे थे। सभी पुलिस सिविल ड्रेस में थे।समस्तीपुर में छापेमारी करने गयी बेगूसराय जिले के तेघड़ा अनुमंडल डीएसपी को ग्रामीणों ने घेरा 2

इसी दौरान बकरी चोर समझकर ग्रामीणों ने उन्हें घेर लिया और पुलिस पदाधिकारी को एक कमरे में बंद कर दिया। डीएसपी के समझाने के बाद भी ग्रामीण नहीं माने। ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय थाने को दिया। मामले को गंभीरता को देखते हुए स्थानीय पुलिस पदाधिकारी वहां पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझाकर सारी बात की जानकारी दी।

- Sponsored Ads-

तब मामला शांत हुआ। ग्रामीणों ने पकड़े गए बाइक चोर युवक को भी पिटाई कर दी। युवक की पहचान सिमरी के सुखदेव महतो का पुत्र बीरबल कुमार व मनियारपुर गांव के मनोज रजक का पुत्र अंकित कुमार के रूप में हुई है।

समस्तीपुर संवादाता अनिल चौधरी

Share This Article