खगड़िया में पति ने पत्नी की प्रेमी से कराई शादी

DNB Bharat

मामला खगड़िया जिला के महेशखुंट थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीचक गांव का।

डीएनबी भारत डेस्क 

खगड़िया जिला में प्यार इश्क, मोहब्बत की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जहां प्रेमिका से मिलने प्रेमी दो बजे रात उसके ससुराल पहुंच गया। प्राप्त जानकारी अनुसार मामला खगड़िया जिला के महेशखुंट थाना क्षेत्र अंतर्गत काजीचक गांव का बताया जा रहा हैं। जहां प्रेमी की पहचान चौथम थाना क्षेत्र के मलपा धुतौली गांव निवासी बिलखु शर्मा के पुत्र संतोष कुमार के रूप में किया गया। जबकि प्रेमिका काजीचक गांव की एक शादीशुदा महिला डब्लू शर्मा की पत्नी अनिता देवी बताई जा रही है।

- Sponsored Ads-

महिला द्वारा प्रेमी संग रहने की जिद को देखते हुए महिला के पति ने निकट के मन्दिर में अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करा दी। इसके पश्चात महिला द्वारा समाज के सामने लिखीत आवेदन देकर स्वेच्छा से अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने की बात कही गई। साथ ही भविष्य में अपने पति से कोई संबंध नहीं रखने की बात बताई। फिलहाल इस अनोखे शादी से समाज में तरह तरह की चर्चाएं है। वहीं इस प्रेमी प्रेमिका की अनोखी शादी की वीडियो तेजी से खूब वायरल हो रही है।

खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार 

Share This Article