बछवाड़ा के बीएसएफ जवान की मध्य प्रदेश में हुई मौत,मौत की खबर सुनते ही पुरे इलाके में शोक की लहर

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रानी एक पंचायत के नारेपुर पश्चिम गांव वार्ड संख्या पांच निवासी कृष्ण भूषण महतो का पुत्र भारत माता के सच्चे सपूत बीएसएफ जवान सुबोध कुमार की मौत मध्य प्रदेश राजकीय टेकनपुर में हो गई। शहीद जवान के मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया हैं । परिजनों की कोहराम की आवाज सुनकर आसपास के लोग जमा हो गए । परिजनों के चित्कार से मौजूद लोगो का दिल दहल गया व आंखें नम हो गई ।बछवाड़ा के बीएसएफ जवान की मध्य प्रदेश में हुई मौत,मौत की खबर सुनते ही पुरे इलाके में शोक की लहर 2

वहीं बीएसएफ जवान के मौत की खबर इलाके में जंगल की आग की तरह फैल गया व समूचे इलाके में सन्नाटा छा गया। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार शहीद जवान वर्ष 2001 में भारत माता के आंचल की संकल्प लेकर राजस्थान में अपना योगदान किया था । मध्य प्रदेश राज्य के टेकनपुर ड्यूटी के दौरान मौत हो गई ।बछवाड़ा के बीएसएफ जवान की मध्य प्रदेश में हुई मौत,मौत की खबर सुनते ही पुरे इलाके में शोक की लहर 3

- Sponsored Ads-

मृतक अपने पीछे दो लड़का व एक लड़की छोड़ गया है । बताते चलें कि शहीद बीएसएफ जवान अपने घर का कमाऊ बेटा था । शहीद जवान के ऊपर पत्नी दो लड़का एक लड़की समेत बूढ़े माता-पिता के भरन पोषण की जिम्मेदारी थी । इलाके के लोग शहीद जवान के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं ।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट

Share This Article