बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ की संयुक्त कार्रवाई में 02 कुख्यात अपराधी 02देशी कट्टा एवं 11जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के मटिहानी थाना क्षेत्र से हुई गिरफ्तारी।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय पुलिस एवं एसटीएफ पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी जहां 02 कुख्यात अपराधी को 02 देसी पिस्टल 11 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली है। यह गिरफ्तारी मटिहानी थाना क्षेत्र से की गई है।

- Sponsored Ads-

गिरफ्तार अपराधी की पहचान अविनाश कुमार उर्फ दुरकाल जो की मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी गांव के रहने वाले हैं।जबकि दूसरा अपराधी आलोक कुमार है जो नावकोठी थाना क्षेत्र के वृंदावन गांव के रहने वाले है के रूप में की गई है।

बताया जाता है की दोनों अपराधी मटिहानी गांव में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में थे। तभी इसकी गुप्त  सूचना बिहार एसटीएफ और बेगूसराय पुलिस को लगी। और पुलिस ने उस जगह घेराबन्दी कर दोनों कुख्यात अपराधी को 02 देशी कट्टा और 11 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

इस संबंध में एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि मटिहानी थाना क्षेत्र के रामदिरी गांव में अविनाश कुमार उर्फ दूरकाल एवं आलोक कुमार के द्वारा हथियार तस्करी करने के लिए पहुंचा था। तभी इसकी सूचना एसटीएफ पुलिस और बेगूसराय पुलिस को लगी। चारों तरफ घेराबंदी करने के दौरान दोनों अपराधी को मौके वारदात से हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि दोनों अपराधी पर कई थानों में हत्या लूट सहित कई मामले दर्ज है।

इस दौरान एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया है कि यह दोनों अपराधी कुख्यात थे और लगातार हत्या लूट जैसी वारदात को अंजाम देकर दूसरे जिले भाग जाया करते थे। वहीं उन्होंने बताया कि अपराधियों के खिलाफ लगातार बेगूसराय पुलिस के द्वारा कार्रवाई की जा रही है और इसी के तहत आज बड़ी सफलता हाथ लगी है।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article