जीवन मे निराश होने की आवश्यकता नही,निराशा में भी आशा की किरण जगती है:- निदेशक

DNB Bharat Desk

 

सीडी फोर्ट स्कूल में दशमी के छात्रों का विदाई सह सम्मान समारोह का आयोजन

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय:-किसी को भी चाहे छात्र हो या और कोई जीवन मे कभी निराश नही होना चाहिए, निराशा में भी आशा की किरण जगती है। जो असफल होता है वो ही सफल भी होता है। इसलिए आप बच्चो को कभी निराश , उदास अथवा हताश नही होना चाहिए। मेहनत से किसी भी मुकाम को इंसान हांसिल कर सकता है।

- Sponsored Ads-

जीवन मे निराश होने की आवश्यकता नही,निराशा में भी आशा की किरण जगती है:- निदेशक 2उक्त बातें सीडी फोर्ट पब्लिक प्लस टू स्कूल नारायणपुर सागी खोदावंदपुर के निदेशक एसके सिंह ने वर्ग नौंवी के छात्र छात्राओं द्वारा अपने सीनियर दशवी की छात्र छात्राओं के सम्मान में आयोजित विदाई सह सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय की चेयर पर्सन मंजू सनगही ने कहा कि दशमी के छात्र काफी अनुशासित और लगनशील थे। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करती हूँ।

जीवन मे निराश होने की आवश्यकता नही,निराशा में भी आशा की किरण जगती है:- निदेशक 3आपसे हमारा आग्रह होगा कि आप विद्यालय से प्राप्त संस्कारो को अपने जीवन मे बरकरार रखते हुए अध्ययन में निरंतरता कायम रखेंगे। सफलत आपकी चरण चूमेंगी। उन्होंने कहा आपका सच्चा और अच्छा मित्र किताब है जिसे कभी नही भूलना। इस अवसर पर दशवी के छात्र छात्राओं ने भी अपने सहकर्मी स्कूली छात्र व शिक्षक शिकीकेतर कर्मियों से साथ बिताए गए खट्ठे मीठे यादों को शेयर किया। तथा निदेशक एसके सिंह को अपना पिता तुल्य तथा चेयर पर्सन मंजू सनगही को माता तुल्य बताते हुए उनके स्नेह और दुलार को चीर स्मरणीय बताया।

जीवन मे निराश होने की आवश्यकता नही,निराशा में भी आशा की किरण जगती है:- निदेशक 4कार्यक्रम को शिक्षक मृत्युंजय कुमार, सचिन कुमार, जानकी साह, भिपी राम, भगीरथ कुमार, अमित कुमार , अभिभावक अरुण कुमार, युगेश्वर महतो ने भी अपना उद्गार व्यक्त किया तथा बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना किया। इस अवसर पर छात्र मनीष कुमार और फरहत जहां को स्टूडेंट ऑफ दी ईयर की उपाधि से नवाजा गया। तथा तमाम छात्रों को फूलों की गुकदस्ता और तिलक लगाकर हंसी खुशी विदा किया गया।

बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट

Share This Article