नालंदा:पुलिस ने लूट कांड का किया उद्भेदन,तीन लूटेरा गिरफतार,लूटी गयी बाइक एवं मोबाईल, 21 हजार नगद बरामद

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा-पिछ्ले 27 सितंबर बिन्द थाना क्षेत्र के अलीपुर के पास एस एच 78 पर अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा ओवरटेक कर कौशल कुमार का मोबाईल, नगद 21000 रूपया तथा मोटर साईकिल लूट लिया गया था। जिसके संबंध में आवेदक के आवेदन पर अज्ञात अपराधकर्मियों के विरूद्ध बिन्द थाना में कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।

- Sponsored Ads-

नालंदा:पुलिस ने लूट कांड का किया उद्भेदन,तीन लूटेरा गिरफतार,लूटी गयी बाइक एवं मोबाईल, 21 हजार नगद बरामद 2तकनीकि एवं अन्य पहलू पर अनुसंधान करते हुये घटना में संलिप्त दो अपराधी कौशल कुमार एवं रोहित कुमार दोनों जिला नालंदा को गिरफतार किया गया। जिन्होने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की तथा उनके निशानदेही पर एक अन्य आरोपी को कंकडबाग थाना क्षेत्र के पटना जिला से गिरफतार किया।

अपराधियों के पास से लूटी मोटरसाइकिल नगद 21 हजार,मोबाईल तथा घटना में प्रयुक्त बुलेट मोटर साईकिल को भी बरामद किया गया है।

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Share This Article