बेगूसराय के बछवाड़ा दियारे इलाके में छात्र के हत्या के बाद मचा बबाल, पुलिस कर रही है कैम्प

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

बछवाड़ा थाना क्षेत्र बिशनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या पांच में आज मक्के के खेत में एक करीब 10 वर्षीय बालक का शव मिलने से संपूर्ण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान वार्ड संख्या छह निवासी अवधेश राय के 12 वर्षीय पुत्र अनिकेत कुमार के रूप में हुई है।

- Sponsored Ads-

बेगूसराय के बछवाड़ा दियारे इलाके में छात्र के हत्या के बाद मचा बबाल, पुलिस कर रही है कैम्प 2मृतक अनिकेत कुमार उत्क्रमित मध्य विद्यालय अजीतपुर बिशनपुर में वर्ग सप्तम का छात्र था। स्वजनों ने बताया कि छात्र के गले फांसी लगाकर हत्या कर दी गई है। मृतक के पिता ने बताया कि घटना से कुछ देर पहले ही विद्यालय से घर लौटा था। खाना खाने के पश्चात घर से करीब चार सौ मीटर दूर अपने डेरा पर गया था।

बेगूसराय के बछवाड़ा दियारे इलाके में छात्र के हत्या के बाद मचा बबाल, पुलिस कर रही है कैम्प 3इसी बीच उसे अकेला पाकर कुछ लोगों ने उसे फांसी लगाकर हत्या कर दी। हत्या के पश्चात उसके शव को डेरा से करीब 50 फीट की दूरी पर मक्का के खेत में शव को फेंकने जा रहे कुछ लोगों ने देखा। घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने आरोपित के घर को घेर रखा है। घटनास्थल पर बछवाड़ा थाना की पुलिस मौजूद है।

डीएनबी भारत डेस्क

 

Share This Article