बेगूसराय जिले के महाविद्यालयों में दस हजार फलदार पौधा का वृक्षारोपण किया जाएगा- आर के झा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क 

बरौनी रिफाइनरी में सुरक्षा माह के अवसर पर शनिवार को कर्मियों के बीच एक भव्य सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आईओसीएल बरौनी में एल एंड टी कम्पनी के तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यपालक निदेशक बरौनी रिफाइनरी आर के ने झंडोत्तोलन कर किया। कार्यक्रम के आरंभ में स्वागत भाषण प्रोजेक्ट मैनेजर सिंधे विलास रामजी ने दिया। वहीं आयोजित सेमिनार को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि सह कार्यपालक निदेशक बरौनी रिफाइनरी आर के झा ने कहा कि देश की आर्थिक स्थिति में वृद्धि करने वाला संस्थान में एक संस्थान आईओसीएल बरौनी है।

- Sponsored Ads-

केन्द्र सरकार इसमें लगातार विस्तारीकरण कर रही है। यह सभी कर्मियों तथा अधिकारियों के मेहनत के बल पर किया गया है। ये उन्हीं के मेहनत का परिणाम है जिसमें सर्वाधिक महत्वपूर्ण और संवेदनशील तथा सुरक्षात्मक कार्यों को एल एंड टी कम्पनी द्वारा किया गया है। इसके लिए एल एंड टी कम्पनी में कार्यरत सभी कर्मी धन्यवाद के पात्र हैं। आज़ हम इस मंच से उनके मेहनत की भूरी -भूरी प्रशंसा करते हैं। आगे उन्होंने कहा बेगूसराय जिले के महाविद्यालयों में दस हजार फलदार पौधा का वृक्षारोपण किया जाएगा।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एल एण्ड टी कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर सिंधे विलास रामजी ने कहा कि तेलशोधक कारखाना बरौनी देश में एक अलग पहचान बनाई हुई है और नित नवीन कार्य योजनाओं को लागू कर रही है। वहीं इस अवसर पर क्वीज एवं खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सफल हुए प्रतिभागियों के बीच मुख्य अतिथि एवं आगत अतिथियों द्वारा हौसलों में अफजाई करते हुए पुरस्कार वितरण किया गया। वहीं इस अवसर पर आरसीएम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। वहीं इस अवसर पर विभिन्न पदों के अभियंता,अधिकारी व पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी सहित सभी तरह के मजदूर उपस्थित थे। वहीं इस आशय की जानकारी एचआर संदीप सिंह ने दी।

बेगूसराय से धर्मवीर कुमार 

Share This Article