नालंदा में पुलिस कांस्टेबल के पुत्र ने सरकारी क्वार्टर में की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क

नालंदा के बिहार थाना परिसर में बने अनुसूचित जाति जनजाति थाना एवं महिला थाना के बने क्वार्टर में एक 16 साल के युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जाता है कि युवक गोपी कुमारी की मां निर्मला सिन्हा ट्रैफिक थाना में कॉन्स्टेबल के पद पर पदस्थापित है। हालांकि युवक ने किन कारणों से आत्महत्या की है इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

घटना की जानकारी मिलते ही बिहार थाना परिसर एवं परिसर में बने क्वार्टर में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बिहार थाना अध्यक्ष विरेंद्र कुमार और यातायात थानाध्यक्ष संदीव कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। फिलहाल पुलिस घटना के कारणों को खंगालने में जुट गई है। रविवार होने के कारण गोपी कुमार की मां किसी काम को लेकर घर से बाहर थी। जिस क्वार्टर में युवक ने आत्महत्या की है उस क्वार्टर के आसपास कई वीआईपी लोग भी रहते हैं।

नालंदा से ऋषिकेश 

Share This Article
Leave a Comment