बछवाड़ा प्रखंड के हरिपुर कादराबाद दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सदस्यों के आश्रित को मिला 25 हजार रुपये की सहयोग राशि

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा प्रखंड के कादराबाद पंचायत में मंगलवार को हरिपुर कादराबाद दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति लिमिटेड के अध्यक्ष वन्दन कुमार झा,प्रबंध समिति सदस्य विजय शाह एवं दुग्ध समिति के सचिव दीपक कुमार के द्वारा समिति के सदस्य के मृत्यु के उपरांत स्व फुचो साह के आश्रित पत्नी लक्ष्मी देवी को 25 हजार रुपये की सहायता राशि चेक के माध्यम से दिया गया । मौके अध्यक्ष ने बताया कि डॉ राजेंद्र प्रसाद दुग्ध उत्पादक सरकारी संघ लिमिटेड बरौनी जिले में सरकारी विकास एवं सहकारिता शासन से संबंधित कार्य को क्रियान्वित करती है । जिसका उद्देश्य आत्मनिर्भर संयुक्त स्वामित्व वाले लोकतांत्रिक रूप से नियंत्रित एवं प्रोफेशनल ढंग से प्रबंधित सहकारी समितियों का निर्माण कर अपने सदस्यों को सामाजिक आर्थिक एवं सांस्कृतिक आकांक्षाओं को समृद्ध करना है । पशुपालकों को सबल बनाने के उद्देश्य से दुग्ध संघ बरौनी द्वारा अप्रैल 2017 से किसान कल्याण कोष का गठन किया गया था । जिस में सक्रिय सदस्यों की सामान्य मृत्यु पर उनके आश्रितों को उक्त कोष से 25 हजार रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है । मौके पर दुग्ध समिति के दर्जनों सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे ।

बेगूसराय बछवाड़ा संवादाता सुजीत कुमार

Share This Article