बेगूसराय सदर अस्पताल में रंगेहाथ साइकिल चोरी करते चोर को लोगों ने दबोचा, किया पुलिस के हवाले

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के सदर अस्पताल नगर थाना क्षेत्र का मामला।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय सदर अस्पताल में रंगेहाथों साइकिल चोरी करते चोर को लोगों ने दबोचा किया पुलिस के हवाले। वहीं लोगों ने साइकिल चोरी के आरोपी को पकड़ कर घंटो पिछड़ से बांध कर रखा और पुलिस को इसकी सूचना दी। मामला नगर थाना क्षेत्र के बेगूसराय के सदर अस्पताल की है।

- Sponsored Ads-

बताया जा रहा है कि युवक सदर अस्पताल से साइकिल चोरी कर ले जा रहा था तभी वहां पर मौजूद लोगों ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़ने के बाद लोगों ने पहले चोर की पिटाई की फिर बाद में उसे पिलर से बांध दिया। पिलर में बांधकर तकरीबन घंटों तक युवक को रखा गया। हालांकि इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने नगर थाने पुलिस को दी।

मौके पर नगर थाने की पुलिस पहुंच कर आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। बताते चलें कि बेगूसराय के सदर अस्पताल में लगातार साइकिल चोरी की घटना हो रही थी। इसी सिलसिले में आज भी उस आरोपी युवक के द्वारा साइकिल चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो रहा था तभी वहां पर मौजूद साइकल मालिक ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और चोर चोर कह कर चिल्लाने लगा। जिसके बाद मौजूद लोगों ने मिलकर उसे पकड़ लिया।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article