डीएनबी भारत डेस्क
समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के मगरदही मोहल्ला वार्ड संख्या 36 में हथियारबंद अपराधियों के द्वारा एक युवक और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीड़ित साजन कुमार ने नगर थाना में दिए आवेदन में बताया है कि जब वह अपने घर पर परिवार के साथ बैठे हुए थे,

तभी मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मगरदही वार्ड 35 का शत्रुधन राय दो अज्ञात हथियारबंद साथियों के साथ उसके दरवाजे पर पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा। आरोपी शत्रुघ्न राय ने अपने कमर और पॉकेट में रखे हथियार दिखाते हुए कहा कि वह लोजपा का बड़ा नेता है पुलिस-प्रशासन से नहीं डरता और बड़े-बड़े माफिया उसके पैर पकड़ते हैं। उसने खुलेआम धमकी दी कि अगर साजन घर से नहीं निकला तो उसके घर में आग लगा दी जाएगी।
यह पूरी घटना साजन के घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है साजन ने बताया कि घटना के बाद उसने नगर थाना को फोन किया और करीब 8 बजे रात में थाने पहुंचकर पुलिस को सारी बात बताई। वहां मौजूद दारोगा ने उसे आवेदन देने और सीसीटीवी फुटेज लाने को कहा । जब वह रात करीब 10 बजे फुटेज लाने घर लौट रहा था, तो शत्रुघ्न राय चार-पांच अन्य अपराधियों के साथ खड़ा था । साजन के अनुसार, जैसे ही वह बाइक से वहां से गुजरने लगा, उन लोगों ने उस पर गोली चला दी।
गनीमत रही कि गोली उसके कनपटी के पास से निकल गई और वह तेजी से बाइक भगाकर किसी तरह घर पहुंचा और जान बचाई। पीड़ित का कहना है कि आरोपी कभी भी उसकी या उसके परिवार की हत्या कर सकते हैं। उसने प्रशासन से सुरक्षा देने और दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। वहीं इस संबंध में अपर थानाध्यक्ष सह प्रभारी शंभूनाथ सिंह ने बताया कि आवेदन प्राप्त होते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट