भगवानपुर प्रखंड के सूर्यपुरा गांव में कपिल स्पोटिंग क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित हीरो कप का फाइनल मुकाबले में जगदर की टीम ने शील्ड पर जमाया कब्जा 

DNB Bharat Desk

बिहार सरकार के सचेतक सह चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतों ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से युवाओं में एक नया जोश उभरता है।

डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले के भगवानपुर प्रखंड क्षेत्र के सूर्यपुरा गांव स्थित मां दुर्गा खेल मैदान में कपिल स्पोटिंग क्रिकेट क्लब के द्वारा हीरो कप का फाइनल मुकाबले में जगदर की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमाया। फाइनल मुकाबला जगदर व रूसियन एलेवन के टीम के बीच खेला गया।भगवानपुर प्रखंड के सूर्यपुरा गांव में कपिल स्पोटिंग क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित हीरो कप का फाइनल मुकाबले में जगदर की टीम ने शील्ड पर जमाया कब्जा  2

- Sponsored Ads-

जिसमें जगदर की टीम ने टॉस जीतकर पहले रुसीयन एलेवन को खेलने के लिए आमंत्रित किया। जिसमें रूसियन एलेवन ने 79 रन बना के आलआउट हुआ। जिसमें जगदर की टीम ने आठ विकेट खो कर लक्ष्य को प्राप्त कर शील्ड अपने नाम कर लिया।तत्पश्चात विजेता व उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को बिहार सरकार के सचेतक सह चेरियाबरियारपुर विधायक राजवंशी महतों युवा राजद प्रदेश महासचिव कुमार रूपेश यादव, राजद प्रखंड अध्यक्ष रणधीर वर्मा, कांग्रेस नेता रामस्वागार्थ शाह के द्वारा प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान विधायक श्री महतों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में इस तरह का आयोजन होने से युवाओं में एक नया जोश उभरता है।भगवानपुर प्रखंड के सूर्यपुरा गांव में कपिल स्पोटिंग क्रिकेट क्लब के द्वारा आयोजित हीरो कप का फाइनल मुकाबले में जगदर की टीम ने शील्ड पर जमाया कब्जा  3

उन्होंने आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त किया।वहीं आयोजन समिति के द्वारा सभी आगत अतिथियों को फूल माला व चादर से सम्मानित किया गया। उक्त मौके पर राजद के युवा जिला सचिव शिवदत्त पंडित, प्रखंड अध्यक्ष पंचायती राज प्रकोष्ठ नीतीश कुमार, अभिषेक कुमार, अंबेडकर पासवान, यूनिस खान, युवा राजद नेता मंटून कुमार, छात्र नेता गौरव, अशोक, देवदत्त सहित आयोजन समिति सभी सदस्य व सैकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे।

बेगूसराय भगवानपुर संवादाता गणेश प्रसाद

Share This Article