भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन

DNB Bharat Desk

भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी

डीएनबी भारत डेस्क 

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मैच चटग्राम में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में चार दिन का खेल हो चुका है. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में छह विकेट खोकर 272 रन बना लिए हैं. अब बांग्लादेश को जीत के लिए 241 रन की जरूरत है. वहीं, भारतीय टीम को यह मैच जीतने के लिए चार विकेट लेने हैं. भारत को अगर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे सीरीज के दोनों टेस्ट मैचों में जीत दर्ज करनी होगी.भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन 2

- Sponsored Ads-

अक्षर पटेल की धारदार गेंदबाजी की बदौलत चट्टोग्राम में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारत ने शिकंजा कस लिया है. भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 513 रन का लक्ष्य रखा है. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक बांग्लादेश ने छह विकेट पर 272 रन बनाए हैं. शाकिब अल हसन 40 रन और मेहदी हसन मिराज 09 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत को जीत के लिए चार विकेट की जरुरत है, वहीं बांग्लादेश को 241 रन बनाने हैं. इससे पहले खेल के चौथे दिन नाजमुल हसन शांतो और जाकिर हसन ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय साझेदारी हुई. भारत जीत से चार विकेट दूर, बांग्लादेश को चाहिए 241 रन 3लंच में टीम इंडिया एक भी विकेट नहीं ले सकी. लंच के बाद नाजमुल हसन शांतो 67 रन बनाकर पवेलियन लौटे और उनका विकेट उमेश यादव को मिला. नाजमुल हसन शांतो और जाकिर हसन के बीच 124 रन की साझेदारी हुई. यासिर अली (05 रन) भी फ्लॉप रहे और अक्षर पटेल की गेंद पर बोल्ड हो गए. लिटन दास (19 रन), मुशफिकुर रहीम (23 रन) और नुरुल हसन (03 रन) भी बड़ी पारी नहीं खेल सके. जाकिर हसन ने डेब्यू मैच में शतक जड़ा और 100 रन की पारी खेलकर आउट हुए. जाकिर हसन डेब्यू में शतक लगाने वाले बांग्लादेश के चौथे बल्लेबाज बने. चौथे दिन का खेल खत्म होने तक शाकिब अल हसन 40 रन और मेहदी हसन मिराज 09 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. दोनों बल्लेबाजों के बीच 34 रन (84 गेंद) की साझेदारी हो चुकी है. भारत के लिए अक्षर पटेल अब तक तीन विकेट ले चुके हैं. वहीं उमेश यादव, रविचंद्रन अश्विन और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली.

सुजीत कुमार 

Share This Article