जनता दरबार में 12 मामलों की हुई सुनवाई, 5 मामलों में हुआ आपसी समझौता

बेगूसराय जिला के वीरपुर में सीओ ललीता कुमारी की अध्यक्षता में भूमि विवाद मामले को निष्पादित करने को लगाया गया जनता दरबार।

0

बेगूसराय जिला के वीरपुर में सीओ ललीता कुमारी की अध्यक्षता में भूमि विवाद मामले को निष्पादित करने को लगाया गया जनता दरबार।

डीएनबी भारत डेस्क 
राज्य सरकार एवं जिला प्रशासन के निर्देश पर बेगूसराय जिला के वीरपुर थानाक्षेत्र के प्रतिक्षालय भवन में सीओ ललीता कुमारी की अध्यक्षता एवं थानाध्यक्ष समरेंद्र कुमार की उपस्थिति में भूमि वीवाद से संबंधित मामलों को निष्पादित करने हेतु जनता दरबार का आयोजन किया गया।

Midlle News Content

इस संबंध में अंचलाधिकारी ललीता कुमारी ने बताया कि पुराने 12 मामलों की सुनवाई की गई। जिसमें से 5 मामलों को आपसी समझौता के आधार पर निष्पादित किया गया है। वहीं 2 नये मामले आए हैं। 7 मामलों में स्थल निरीक्षण किया जाना है इसलिए अगले तारीख में सुनवाई किया जाएगा। मौके पर दर्जणों फरयादि मौजूद थे।

बेगूसराय वीरपुर संवाददाता गोपल्लव झा

- Sponsored -

- Sponsored -