बिजली करंट की चपेट में आकर हुई थी मौत, मंत्री ने परिजनों से की मुलाकात

DNB Bharat Desk

 

डीएनबी भारत डेस्क 

शुक्रवार को बेगूसराय के भगवानपुर प्रखंड अंतर्गत दामोदरपुर पंचायत के कटहरिया गांव में 50 वर्षीय अरविंद सहनी की करंट लगने से हुई मौत की खबर पाकर शनिवार को स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के खेल मंत्री कटहरिया गांव स्थित अरविंद सहनी के परिजन से मिलकर सांत्वना दी। प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मवीर कुमार प्रभाकर से बात कर परिवारिक लाभ योजना से मृतक के पत्नी को 20 हजार रुपया देने का निर्देश दिया।

- Sponsored Ads-

मंत्री ने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर नियमानुसार मृतक के आश्रित को 4 लाख रुपए देने की बात भी कही। मंत्री ने कहा कि यह दुखद घटना है। हमारा प्रयास रहेगा कि अधिक से अधिक लाभ इस परिवार को मिले। वही दूसरी तरफ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास ने पीड़ित परिवार को सांत्वना देते हुए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

Share This Article