न्यूजीलैंड ने तीन दिवसीय वनडे सीरिज 1-0 से जीता

भारत एवं न्यूजीलैंड तीसरा और आख़िरी मैच बारिश की भेंट चढ़ा, न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज जीता।

0

भारत एवं न्यूजीलैंड तीसरा और आख़िरी मैच बारिश की भेंट चढ़ा, न्यूजीलैंड ने 1-0 से सीरीज जीता।

डीएनबी भारत डेस्क 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच भी बारिश की वजह से रद्द कर दिया गया है। इसके साथ ही न्यूजीलैंड ने तीन मैच की सीरीज 1-0 से अपने नाम कर ली है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने न्यूजीलैंड के सामने 220 रन का लक्ष्य रखा। इसके जवाब में न्यूजीलैंड ने 18 ओवर में एक विकेट खोकर 104 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद बारिश आ गई और आगे का मैच नहीं हो सका।

Midlle News Content

मैदान गीला होने के बाद अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया गया। तीसरे वनडे में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम 50 ओवर भी पूरे नहीं खेल पाई। टीम ने 47.3 ओवरों में ऑल आउट होने तक 219 रन बनाए। इस दौरान वाशिंगटन सुंदर और श्रेयस अय्यर ने टीम का मान रख लिया। सुंदर ने दमदार अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 64 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए। सुंदर की इस पारी में 5 चौके और एक छक्का शामिल था।

वहीं श्रेयस अय्यर ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 49 रन बनाए। उन्होंने 8 चौके लगाए। इन दोनों ही खिलाड़ियों के अलावा कोई कुछ खास नहीं कर पाया। शिखर धवन 28 रन बनाकर आउट हुए। इसी तरह पूरी टीम ऑल आउट हो गई। भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 18 ओवरों में एक विकेट के नुकसान पर 104 रन बनाए। लेकिन बारिश की वजह से मैच रद्द कर दिया गया।

न्यूजीलैंड के लिए फिन एलन ने 57 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने 54 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और एक छक्का लगाया। डेवोन कॉनवे 38 रन बनाकर नाबाद रहे। उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 6 चौके लगाए। केन विलियमसन भी नाबदा रहे। टीम इंडिया के लिए एक मात्र विकेट उमरान मलिक ने लिया। उन्होंने 5 ओवरों में 31 रन दिए। अर्शदीप सिंह ने भी प्रभावी गेंदबाजी की। उन्होंने 5 ओवरों में 21 रन देकर एक मेडन ओवर निकाला। दीपक चाहर ने 5 ओवरों में 30 रन दिए। वाशिंगटन सुंदर ने 3 ओवरों में 16 रन दिए। अब भारतीय टीम बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। इसकी शुरुआत चार दिसंबर से वनडे सीरीज के साथ होगी।

संवाददाता सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

- Sponsored -

- Sponsored -