समस्तीपुर:मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ दलित-गरीबों ने निकाला विरोध मार्च,सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी

DNB Bharat Desk

प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई, कूड़ा उठाव, नाला सड़क, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था का आभाव है। नगर प्रशासन को सुविधा मुहैया कराने की चिंता नहीं है। इसे सिर्फ टैक्स वसूलने की चिंता है।

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर:ताजपुर नगर परिषद क्षेत्र में सफाई, जलापूर्ति, प्रकाश, नाला, सड़क कूड़ा उठाव आदि कि व्यवस्था करने की मांग को लेकर भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने बहादुरनगर शाखा की बैठक के बाद विरोध मार्च निकाला। विरोध मार्च आसपास के क्षेत्रों का भ्रमण कर पुन: बहादुरनगर पहुंचकर सभा में तब्दील हो गया। सभा की अध्यक्षता शाखा सचिव नीलम देवी ने किया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर:मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ दलित-गरीबों ने निकाला विरोध मार्च,सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी 2मौके पर सिया देवी,फूल कुमारी देवी, रजिया देवी, दिया देवी, कामीन देवी, कौशल्या देवी आदि उपस्थित रहीं। सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में सफाई, कूड़ा उठाव, नाला सड़क, जलापूर्ति, प्रकाश की व्यवस्था का आभाव है। नगर प्रशासन को सुविधा मुहैया कराने की चिंता नहीं है।

समस्तीपुर:मनमाना टैक्स वसूली के खिलाफ दलित-गरीबों ने निकाला विरोध मार्च,सरकार के खिलाफ जमकर की नारेबाजी 3इसे सिर्फ टैक्स वसूलने की चिंता है।कमर्शियल एवं डोमेस्टिक रजिस्ट्रेशन के नाम पर 5500 एवं 2500 रूपये बिना रसीद के वसूला जा रहा है। मार्च 2023 में चुनाव बाद बोर्ड का गठन हुआ फिर 3 मार्च 2021 नगर परिषद गठन के अधिसूचना के समय से टैक्स एवं दो साल का बकाया बताकर चक्रवृद्धि व्याज वसूलना नगर वासियों के साथ अन्याय है और इस अन्याय के खिलाफ भाकपा माले सड़क से सदन तक संघर्ष चलाएगी।

माले नेता ने 7 अक्टूबर को 11 बजे से अस्पताल चौक से जुलूस निकालकर नगर परिषद कार्यालय घेराव में भाग लेकर घेराव को सफल बनाने की अपील नगर वासियों से की है।

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

Share This Article