बेगूसराय डीएम और एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा

DNB Bharat Desk

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत दिनांक 14 नवंबर को होने वाली मतगणना को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी बेगूसराय श्री तुषार सिंगला एवं पुलिस अधीक्षक बेगूसराय श्री मनीष द्वारा कृषि उत्पादन बाजार समिति स्थित बज्रगृह परिसर का निरीक्षण किया गया।

- Sponsored Ads-

निरीक्षण के दौरान दोनों वरीय अधिकारियों ने मतगणना से पूर्व की गई सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग सिस्टम, प्रवेश एवं निकास मार्ग, मतगणना हॉल की तैयारियाँ, मीडिया सेंटर, पार्किंग क्षेत्र तथा अभ्यर्थियों के प्रतिनिधियों के लिए निर्धारित स्थलों की व्यवस्था की समीक्षा की।

बेगूसराय डीएम और एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा 2जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि मतगणना के दिन किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या देरी न हो, इसके लिए सभी व्यवस्थाएँ पूरी सतर्कता एवं समयबद्धता के साथ सुनिश्चित की जाएँ। उन्होंने यह भी कहा कि मतगणना प्रक्रिया पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।

बेगूसराय डीएम और एसपी ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण, सुरक्षा और व्यवस्थाओं का लिया जायजा 3पुलिस अधीक्षक बेगूसराय ने मतगणना स्थल की सुरक्षा रिंग की पुनः समीक्षा करते हुए पुलिस बल की तैनाती, गश्ती व्यवस्था तथा अभ्यर्थियों और मतगणना कर्मियों के सुरक्षित आवागमन की रूपरेखा का निरीक्षण किया।

Share This Article