जीरो माइल एनएच पर सड़क पार करत वक्त अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एलएस स्मिता कुमारी गंभीर रूप से घायल, इलाज के दौरान हुई मौत।
डीएनबी भारत डेस्क
समेकित बाल विकास परियोजना बरौनी की पर्यवेक्षिका 35 वर्षीय स्मिता कुमारी का शुक्रवार को सुबह 11बजे जीरोमाइल के पास सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। उनके मौत की खबर मिलते ही पूरे जिले के समेकित बाल विकास परियोजना विभाग मैं शोक की लहर दौड़ गई।
जानकारों के मुताबिक घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार पर्यवेक्षिका अपने घर न्यू प्रोफेसर कॉलोनी से बरौनी अपने ऑफिस जा रही थी। इसी क्रम में जीरो माइल के पास वाहन से उतरने के बाद एनएच 31 सड़क पार कर ऑटो रिक्शा पकड़ने के लिए जाने के क्रम में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनका इलाज के दौरान निजी हॉस्पिटल में मौत हो गई। उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल ले जाने की प्रक्रिया की जा रही है।