बैठक में सम्मिलित हुए उप मुख्य पार्षद,वार्ड पार्षद एवं पार्षद प्रतिनिधि, बैठक में सम्मिलित होते ही आपत्ति जताई मुख्य पार्षद बबीता देवी
डीएनबी भारत डेस्क

बेगूसराय जिले में इन दिनों नगर परिषद बीहट काफी सुर्खियां में रह रहा है चाहे वह वजह कोई भी हो। हाल ही में मुख्य पार्षद बबीता देवी द्वारा किए गए प्रेस वार्ता के बाद पार्षद संघर्ष समिति के द्वारा भी हुए प्रेस वार्ता से नगर परिषद बीहट काफी चर्चा में आ गया था। यह अभी मामला शांत हुआ भी नहीं की शुक्रवार को नगर परिषद बीहट कार्यालय सभागार में जिला पदाधिकारी के निर्देश पर आयोजित बैठक में सम्मिलित हुए सदर एसडीओ राजीव कुमार की उपस्थिति में बैठक आरम्भ होते ही फिर एकबार चर्चा में आ गया है।हालांकि बैठक शुरू होने से पहले ही मुख्य पार्षद बबीता देवी बैठक से बाहर निकल गयी।
विदित हो कि नगर परिषद बीहट में 27 महीने में महज 7 बैठक ही आयोजित हुई। जिसमें दो बजट को लेकर बैठक की गयी। वार्ड पार्षदों द्वारा लगाए गए आरोप में कि पूरे नगर परिषद बीहट में विकास का कार्य बाधित है। जिसको लेकर विकास कार्य नहीं होने से वार्ड पार्षद और प्रतिनिधि द्वारा दो दिन पूर्व ही प्रेस वार्ता कर मुख्य पार्षद के विरुद्ध विकास कार्य बाधित करने का आरोप लगाया था। जिसके बाद डीएम बेगूसराय द्वारा आपसी समन्वय, शिकायतों को दूर करने के लिए पार्षद और प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गयी।बैठक में वार्ड पार्षद अशोक सिंह, पवन कुमार, रुन्नी देवी, सुभद्रा देवी ने बताया कि वार्ड में दो वर्षों से विकास का एक भी कार्य नहीं किया गया।
अन्य पार्षद प्रतिनिधियों के द्वारा जल निकासी, नल जल योजना, आवास योजना, पेयजल आदि योजनाओं का निर्माण कार्य नहीं होने का आरोप लगाया गया। वार्ड पार्षद ने कहा कि हम मिलजुलकर कार्य करना चाहते हैं लेकिन मुख्य पार्षद के द्वारा पार्षदों को सम्मान नहीं दिया जाता है। जिसको लेकर सदर एसडीओ राजीव कुमार ने कहा कि बैठक प्रतिमाह की जाएगी और बोर्ड की बैठक में अब जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे पूरा किया जाएगा। बैठक में कुल 15 पार्षद और 17 पार्षद प्रतिनिधि शामिल हुए। उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बैठक के समापन पर कहा कि जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी के समझ बैठक आयोजित किया जाना नगर परिषद बीहट के लिए शुभ संकेत है।
पार्षदों की समस्या हल होने से नगर के लोगों को लाभ मिलेगा। उप मुख्य पार्षद ने जिला पदाधिकारी के प्रति आभार जताया है।वहीं इस संबंध में मुख्य पार्षद बबीता देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि सदर एसडीएम राजीव कुमार की उपस्थिति में आयोजित बैठक में सम्मिलित होने के लिए कृष्ण स्वरुप नगर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बीहट द्वारा अपने कार्यालय के पत्रांक-242/ दिनांक -03/04/25 के माध्यम से नगर परिषद बीहट के सभी वार्ड पार्षदों व जनप्रतिनिधियों को पत्राचार कर जानकारी दिए।जिस आलोक में जानकारी प्राप्त होने पर उप मुख्य पार्षद, सशक्त कमिटी के सदस्य,वार्ड पार्षद एवं स्वयं मैं भी नगर परिषद बीहट कार्यालय में उपस्थित रही।
वहीं निर्धारित समय से 1 घंटे 15 मिनट विलम्ब से सदर एसडीओ राजीव कुमार नगर परिषद बीहट सभागार में आयोजित बैठक में सम्मिलित होने आए। जहां बैठक में उप मुख्य पार्षद, सशक्त कमिटी सदस्य, वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षदों के अलावा उनके प्रतिनिधि भारी संख्या में भाग ले रहे थे। जो नगर निकाय अधिनियम के तहत गलत है।जिस संबंध में जब सदर एसडीओ राजीव कुमार से जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि बैठक में सभी रहेंगे और आपको रहना है तो रहिए नहीं तो जाइए। हम डीएम बेगूसराय को एक समेकित प्रतिवेदन तैयार कर सौंप देंगें। मालूम हो कि यह बैठक नगर परिषद बीहट में चल रहे गतिरोध को दूर करने के लिए बेगूसराय डीएम तुषार सिंगला द्वारा सदर एसडीओ राजीव कुमार की उपस्थिति में बैठक आयोजित कर दूर करने के लिए रखा गया था।
पर सदर एसडीओ राजीव कुमार गतिरोध को दूर करने के बजाए अपने पद व शक्ति का दुरुपयोग करते हुए मुख्य पार्षद को ही भरी सभा में कह डाले कि चिल्लाइए मत आपको रहना है तो रहिए और नहीं तो जाइए बैठक चलेगी। इतना सुनते ही नगर परिषद बीहट सभागार में सदर एसडीओ राजीव कुमार के समक्ष जिंदा बाद का नारा लगाया गया और उन्हें शॉल ओढ़ाकर तथा बुके देकर सम्मानित करने का काम विरोध करने वाले वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधियों द्वारा किया जाने लगा। जिससे अपने आप को काफी गदगद महसूस करने लगे सदर एसडीओ राजीव कुमार । इस दौरान उनके बगल में कार्यपालक पदाधिकारी कृष्ण स्वरुप,उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार सहित अन्य शामिल रहे।
जबकि नगर निकाय के अधिनियम के तहत मुख्य पार्षद संबंधित नगर निकाय का पदैन अध्यक्ष होते हैं। इसका कोई मतलब नहीं रहा इस बैठक में। मौके पर पूर्व मुख्य पार्षद सह वार्ड पार्षद अशोक कुमार सिंह, पार्षद नीलम देवी, गोपी साह, दीपक कुमार मिश्रा, अशोक सिंह, पूर्व उप मुख्य पार्षद पंकज कुमार मिश्रा,मनोज कुमार, नारायण कुमार, गौतम कुमार, चन्दन कुमार, हरिनंदन कुमार, सहायक लोक स्वच्छता प्रदीप कुमार, प्रधान लिपिक राज कुमार, सीटी मैनेजर चांदनी कुमारी, कनीय अभियंता, स्वच्छता निरीक्षक मो नदीम सहित कई कार्यालय कर्मी तथा वार्ड पार्षद एवं वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शामिल थे।
इसको लेकर मुख्य पार्षद नगर परिषद बीहट बबीता देवी ने नगर एवं आवास मंत्री, सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री एवं प्रधान सचिव नगर विकास एवं आवास विभाग ,जिला पदाधिकारी बेगूसराय को पत्राचार कर आपत्ति जताते हुए शिकायत की है कि सदर एसडीओ राजीव कुमार द्वारा अपने पद व शक्ति का दुरुपयोग कर जनप्रतिनिधियों के मान-सम्मान को ठेंस पहुंचाया है और उसके मौलिक अधिकारों को इस माध्यम से हनन करने का काम किया है। सम्यक रूप से इसकी जांच होनी चाहिए।
बेगूसराय बीहट संवाददाता धरमवीर कुमार की रिपोर्ट