डीएनबी भारत डेस्क
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा आज बिहार दौरे पर आ रहे हैं। अपने बिहार दौरा के दौरान नड्डा एक तरफ जहां मुजफ्फरपुर में एक जनसभा को संबोधित करेंगे तो वहीं दूसरी तरफ पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी नेताओं के साथ बैठक भी करेंगे।
- Sponsored Ads-

सूत्रों की मानें तो भाजपा के अन्य दिग्गज नेता भी बिहार के अन्य लोकसभा क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे और लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल की उपलब्धि एवं महागठबंधन सरकार की खामियों को लोगों के बीच रखेंगे। माना जा रहा है कि इस बार भाजपा बिहार में आक्रामक रुख अख्तियार करेगी।