समस्तीपुर के डेकारी चौक पर देर रात अज्ञात चोरों ने सुजीत ज्वेलर्स से लाखों के ज्वेलर्स और 65 हजार नगद चोरी की घटना को दिया अंजाम

DNB Bharat

घटना समस्तीपुर जिला के खानपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत डेकारी चौक की।

डीएनबी भारत डेस्क 

समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र में इन दिनों अपराधियों, चोरों व शराब माफियाओं का खूलेआम तांडव  दिख रहा है। ताजा मामला खानपुर थाना क्षेत्र के डेकारी चौक पर की है जहां देर रात अज्ञात चोरों ने दुकान के पीछे का दीवार में सेंधमारी कर दुकान के अंदर रखे सारे सोना व चांदी के जेवरात व नगद 65 हजार रूपया लेकर फरार हो गया।

- Sponsored Ads-

समस्तीपुर के डेकारी चौक पर देर रात अज्ञात चोरों ने सुजीत ज्वेलर्स से लाखों के ज्वेलर्स और 65 हजार नगद चोरी की घटना को दिया अंजाम 2

दूकान मालिक को घटना की जानकारी तब हुई जब दुकानदार सुबह के समय अपने दुकान को खोलने गया। जहां दुकान का सटर जैसे ही खोलता है तो दुकान के अंदर सारा डिब्बी बिखरा हुआ पाया वहीं पीछे का दीवार टूटा हुआ था। वहीं पर चोर की एक लाल कलर का गमछा भी छुटा हुआ पाया गया है। फिलहाल घटना की सूचना खानपुर पुलिस को दी गई है।

वहीं जानकारों की मानें तो उक्त दुकानदार के साथ दो तीन बार इस तरह की घटना हो चुकी है। फिलहाल इस घटना को लेकर एक ओर स्थानीय व्यवसायियों में आक्रोश है तो दुसरी ओर व्यवसायियों में दहशत का माहौल भी है।

समस्तीपुर संवाददाता अनिल चौधरी 

TAGGED:
Share This Article