Header ads

बछवाड़ा में आदमखोर कुते ने महिला को नोच-नोच कर किया जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत

DNB BHARAT DESK

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के अरवा पंचायत के अरवा गांव के बहियार में आवारा कुत्तों के काटने से घायल महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों के चित्कार से मौजूद लोगों का दिल दहल गया व आंखें नम हो गई। आवारा कुत्तों के काटने से घायल महिला की मौत की खबर सुनकर पंचायत के जनप्रतिनिधि समाजसेवी कार्यकर्ता मृतक के पैतृक आवास पहुंचकर पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया व ढाढस बंधाया।बछवाड़ा में आदमखोर कुते ने महिला को नोच-नोच  कर किया जख्मी, इलाज के दौरान हुई मौत 2 बताते चलें कि अरवा पंचायत के बहियार में शनिवार को आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर अरवा पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी सुखदेव यादव की साठ वर्षीय पत्नी गीता देवी को नोचकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। ग्रामीणों की मदद से घायल महिला को ईलाज के लिए समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बछवाड़ा में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर ईलाज के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया गया। जहां इलाज के दौरान रविवार की अहले सुबह उक्त महिला की मौत हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया।

बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार की रिपोर्ट 

Share This Article