डीएनबी भारत डेस्क
बेगूसराय जिले के बछवाड़ा थाना क्षेत्र के रसीदपुर पंचायत में रविवार की देर शाम छापेमारी कर बछवाड़ा थाना की पुलिस ने 18 लीटर देशी शराब के साथ तीन शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर लिया है । मामले को लेकर थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि रसीदपुर गांव में अवैध देशी शराब का कारोबार की सूचना काफी दिनों से मिल रहा था । गुप्त सूचना के आधार पर रसीदपुर गांव में बछवाड़ा थाना कि पुलिस के द्वारा छापेमारी किया गया। छापेमारी के दौरान रसीदपुर गांव निवासी स्व सीताराम महतो के पुत्र योगेंद्र महतो घर से एक गैलन में 14 लीटर अबैध देशी शराब बरामद किया गया। साथ ही योगेन्द्र महतो को गिरफ्तार कर लिया गया । वही लडुलाल महतो के पुत्र रूब्बी महतो के घर में चार लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया । साथ ही रब्बी महतो को गिरफ्तार कर लिया गया । वही स्व राम सागर चौधरी के पुत्र लक्ष्मी चौधरी के पान दुकान में छापेमारी के दौरान तीन लीटर अवैध महुआ शराब बरामद किया गया । साथ ही पान दुकानदार लक्ष्मी चौधरी को गिरफ्तार कर लिया है । तीनों गिरफ्तार शराब कारोबारी के विरुद्ध बिहार शराबबंदी व मध निषेध अधिनियम उल्लंघन मामले के तहत प्राथमिकी दर्ज किया गया है । पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अभियुक्त को पूछताछ के उपरांत न्याययिक हिरासत बेगूसराय भेज दिया गया।
बेगूसराय बछवाड़ा से सुजीत कुमार