डीएम बेगूसराय ने उर्वरक की कालाबाजारी करने वाले दुकानदारों पर कड़ी कार्रवाई के दिये निर्देश
जिलाधिकारी रोशन कुशवाह के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने कारगिल विजय भवन सभागार में संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थित में किया समीक्षा बैठक।
जिलाधिकारी रोशन कुशवाह के निर्देश पर जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा ने कारगिल विजय भवन सभागार में संबंधित पदाधिकारियों की उपस्थित में किया समीक्षा
डीएनबी भारत डेस्क
जिला पदाधिकारी रोशन कुशवाहा के निर्देशानुसार जिला कृषि पदाधिकारी राजेंद्र कुमार वर्मा द्वारा 26 दिसंबर सोमवार को कारगिल विजय सभा भवन में जिला कृषि टास्क फोर्स अंतर्गत निर्धारित विभिन्न एजेंडों की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। इस अवसर पर जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण, सहायक निदेशक रसायन, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे।
बैठक के दौरान सर्वप्रथम रबी मौसम 2022-23 के दौरान जिले में उर्वरक उपलब्धता एवं खपत से संबंधित विषय का प्रखंडवार समीक्षा की गई तथा सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी सहित संबंधित उर्वरक निरीक्षकों को जीरो टॉलरेंस नीति का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए गहन छापेमारी कर उर्वरक की कालाबाजारी सहित अन्य अनियमितता पाए जाने के स्थिति में संबंधित विक्रेताओं के विरुद्ध फर्टिलाइजर एक्ट, 1985 के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया।
इसी क्रम में जिला कृषि पदाधिकारी ने कहा कि गंभीर अनियमितता पाए जाने की स्थिति में संबंधित विक्रेताओं की अनुज्ञप्ति तत्काल निलंबित कर जिला कृषि पदाधिकारी को अग्रेतर कार्रवाई हेतु प्रतिवेदित करना सुनिश्चित करने के साथ ही ऐसे विक्रेता जिसके पॉश मशीन में स्टॉक उपलब्ध रहने की सूचना के विरुद्ध भौतिक रूप से उर्वरक उपलब्ध नहीं होने पर प्राथमिकी दर्ज कराना सुनिश्चित करें।
जिला कृषि पदाधिकारी ने बताया कि माह नवंबर, 2022 में कुल 145 छापेमारी की गई जिसमें से 01 मामले में ही अनियमितता पाए जाने पर स्पष्टीकरण निर्गत किया गया, जो असंतोषप्रद है। उन्होंने छापेमारी से संबंधित कार्यों का गंभीरता से करने तथा अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्ती से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।