पटना हाई कोर्ट से किडनैपिंग का मामला निकला हत्यारोपी की गिरफ्तारी, डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने किया क्लियर

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार में बुधवार की सुबह एक खबर आग की तरह फैल गई कि दिनदहाड़े पटना हाई कोर्ट के सामने से अपराधियों ने एक वकील का अपहरण कर लिया। मामले में अब बिहार पुलिस ने सफाई दी और हर तरह की अफवाहों पर विराम लगा दिया। पटना डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने सामने आकर बताया कि वह कोई किडनैपिंग नहीं बल्कि पुलिसिया कार्रवाई थी जिसमें जमुई मुखिया मर्डर केस के आरोपी को सादी वर्दी वाले पुलिसकर्मियों ने दौड़ा कर गिरफ्तार किया है।

- Sponsored Ads-

पुलिसकर्मियों के सादे वर्दी में होने की वजह से लोगों को लगा कि यह किडनैपिंग है। उन्होंने बताया कि जमुई के लझुआर थाना क्षेत्र के एक मुखिया प्रकाश महतो के हत्या का आरोपी मोहम्मद सिकंदर  पटना हाईकोर्ट के गेट नंबर 4 के आसपास घूम रहा था। एसटीएफ को इसके इनपुट मिल चुके थे। उसने प्लानिंग करके आरोपी को दौड़ाकर पटना हाईकोर्ट के गेट पर उठा लिया।

Share This Article