Header ads

सड़क दुर्घटना में संतोष गंभीर रूप से घायल

DNB Bharat

बेगूसराय जिला के तेघड़ा थानाक्षेत्र अंतर्गत एनएच 28 की घटना।

डीएनबी भारत डेस्क 

बेगूसराय में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसको अनुमंडलीय अस्पताल तेघड़ा में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। घटना तेघड़ा थाना क्षेत्र के गौरा एनएच 28 की है। घायल युवक की पहचान तेघड़ा थाना क्षेत्र के अतरुआ निवासी संतोष कुमार के रूप में की गई है।

बताया जा रहा है कि संतोष कुमार अपने घर से अपने ससुराल रिफाइनरी थाना क्षेत्र के केसाबे जाने के लिए निकला था और तेघड़ा के समीप उसकी बाइक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। गनीमत रही कि उसी वक्त पुलिस की गश्ती दल उधर से गुजर रही थी जिसने उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया और युवक की जान बच गई।

बेगूसराय संवाददाता सुमित कुमार बबलू

TAGGED:
Share This Article