Header ads

बेख़ौफ़ हथियारबंद अपराधियों ने समस्तीपुर में की लूट की कोशिश, फायरिंग में एक घायल, लोगों ने तीन बदमाशों को दबोचा

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

बिहार के समस्तीपुर में बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े एक जेवर दुकान में लूटपाट की कोशिश की और फायरिंग भी की। घटना समस्तीपुर के ताजपुर थाना क्षेत्र के नीम चौक की है जहां बेख़ौफ़ अपराधियों ने दिनदहाड़े लूटपाट की कोशिश की। बताया जा रहा है कि पांच की संख्या में हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े नीम चौक स्थित जेवर दुकान में लूटपाट करने पहुंचे थे जहां लूटपाट का विरोध होने पर अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। अपराधियों की फायरिंग में एक रेडीमेड दुकानदार को गोली लग गई जिससे वह घायल हो गया जिसे स्थानीय लोगों ने आनन फानन में इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया।

 

- Advertisement -
Header ads

वही लोगों की बढती भीड़ देख कर अपराधी मौके से भागने की कोशिश करने लगे जिसमें से लोगों ने तीन अपराधियों को पकड लिया और जम कर पिटाई कर दी। वहीँ दो अपराधी मौके से भागने में सफल रहे। आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की दो बाइक में आग भी लगा दी वहीँ मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। लोगों ने सड़क पर जम कर हंगामा भी किया। घायल दुकानदार की पहचान अशरफ अली के रूप में की गई है।

समस्तीपुर से अनिल चौधरी 

Share This Article