दो दिवसीय फल संरक्षण सेमिनार का समापन
डीएनबी भारत डेस्क

एकीकृत बागवानी मिशन द्वारा कृषि विज्ञान केंद्र खोदावंदपुर में आयोजित फल संरक्षण सेमिनार मंगलवार को सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। समापन के पूर्व तकनीकी सत्र को संबोधित करते हुए पिपरा कोठी हॉर्टिकल्चर कॉलेज के वरिष्ट प्राध्यापक डॉक्टर रामनिवास सिंह ने कहा आम लीची के मंजरों का सलीका से देखभाल कर उनका संरक्षण और फिर बेहतर उत्पादन प्राप्त किया जा सकता है ।
जरूरत है किसानों को उनके संरक्षण की वैज्ञानिक तकनीक को अपनेका। उन्होंने कहा गर्मी में पौधों की मिट्टी का हल्कापन एवं नमी जरूरी है। फिर आवश्यकता अनुसार उनमें दवा का छिड़काव होना चाहिए और समय-समय पर वैज्ञानिकों से सलाह लेते रहना चाहिए ताकि फल फटे नहीं। फल पर कोई दाग नहीं आए। यदि पौधों में फलों का फलन दाग रहित रहेगा उन्हें बाजार में उसकी बेहतर कीमत मिल सकेगा तभी खेती लाभकारी व्यवसाय हो सकेगा ।उन्होंने पौधा संरक्षण के वैज्ञानिक पहलुओं का विस्तार पूर्वक किसानों को जानकारी दिया।
कार्यक्रम को ढ़ोली उद्यान महाविद्यालय के प्राध्यापक डाक्टरधीरू कुमार तिवारी बछवारा के उद्यान पदाधिकारी जयप्रकाश कुमार, खुदाबंदपुर कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी सह वरिय वैज्ञानिक डाक्टर रामपाल डॉक्टर विपिन कुमार डॉक्टर पाटिल ने भी फल एवं सब्जी के संरक्षण एवं संवर्धन हेतु वैज्ञानिक एवं तकनीकी पहलुओं की जानकारी किसानों को दिया
बेगूसराय खोदावंदपुर संवाददाता नितेश कुमार की रिपोर्ट