सिमरिया धाम जा रहे साइकिल सवार को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचला, साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत 

DNB Bharat Desk

डीएनबी भारत डेस्क

चकिया थाना अंतर्गत थर्मल चौक महावीर मंदिर के पास एन एच एक्कतीस फोरलेन सड़क के सर्विस लेन पर रविवार की सुबह बीहट से सिमरिया धाम जाने के दौरान साइकिल सवार बीहट गुरुदासपुर टोला निवासी 65 वर्षीय चन्द्रभुवन उर्फ गोरेलाल सिंह को तेज रफ्तार हाइवा की चपेट में आने की वजह से घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई। 

- Sponsored Ads-

हाइवा गाड़ी बीआर 06 आर ए — 4701 जीरोमाइल से सिमरिया सिक्स लेन पुल की तरफ जा रही थी। घटना की सूचना पाते ही थानाध्यक्ष चकिया नीरज कुमार चौधरी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं घटना में शामिल हाईवा और चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। वाहन को जब्त कर लिया। घटना की सूचना पाते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

सिमरिया धाम जा रहे साइकिल सवार को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचला, साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत  2जानकारी अनुसार मृतक चन्द्रभुवन उर्फ गोरेलाल सिंह बेगूसराय जिला मुख्यालय में सूचना जनसंपर्क कार्यालय में काम करते थे। विगत चार वर्ष पूर्व अवकाश प्राप्त हो गए। गोरेलाल कार्तिक कल्पवास मेला के दौरान जिला प्रशासन द्वारा सिमरिया घाट पर खोया पाया केन्द्र पर पूरे कार्तिक मास खोया पाया केन्द्र पर उद्धोषणा का काम करते रहें। बिछड़े लोगों को मिलाते रहें।

 इसके लिए वह काफी प्रसिद्ध थे। वह गंगा नदी में स्नान करने के लिए अक्सर साइकिल पर सवार होकर जाते रहेते थे। जानकारी अनुसार अवकाश प्राप्त करने के बाद मेला क्षेत्र में ड्यूटी नहीं करते थे। रविवार को सर्वमंगला आश्रम सिमरिया काली धाम में स्वामी चिदात्मन जी महाराज से मिलने और आशीर्वाद लेने एवं मेला क्षेत्र में साधु संतों से मिलने जा रहें थे तभी दुर्घटना के शिकार हो गए।

सिमरिया धाम जा रहे साइकिल सवार को तेज रफ्तार हाइवा ने कुचला, साइकिल सवार व्यक्ति की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत  3सिमरिया कल्पवास मेला क्षेत्र में ड्यूटी को लेकर कई साधु संत व महंत से संपर्क था और उनके खावसा में जाकर अक्सर मिलकर आशीर्वाद प्राप्त करते रहे थे। घटना की सूचना पाते ही चकिया थाना में नप बीहट के उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, पूर्व मुख्य पार्षद अशोक कुमार सिंह सहित अन्य लोगों ने पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया।उनका दो पुत्र हैं।

Share This Article