धनबाद में मनाया गया झारखंड का 22वां स्थापना दिवस, बेहतर कार्य करने वाले कर्मियों को…
डीएनबी भारत डेस्क
हज़ारीबाग के नगर भवन में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि उपायुक्त हजारीबाग नैंसी सहाय ने अपने संबोधन में झारखंड राज्य के 22वें स्थापना दिवस पर जिलावासियों को शुभकामना देते हुए भगवान बिरसा मुंडा को नमन किया। उन्होंने कहा राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को पंचायत स्तर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन सभी 250 पंचायतों में सफलतापूर्वक शिविर का आयोजन किया। शिविर में हज़ारों लोगों ने शरीक होकर अपनी समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा। जिला प्रशासन प्राप्त आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए लोगों की आवेदन का निष्पादन करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।
जिला स्तर पर स्वास्थ्य शिक्षा आदि बुनियादी क्षेत्र में कई प्रकार के काम हुए हैं। जिला में नियुक्ति की प्रक्रिया भी स्वास्थ्य, शिक्षा क्षेत्र में की गई है। जिला के कुछ नामचीन खिलाड़ियों ने जिला एवं राज्य का नाम रोशन किया है। उन्होंने अधिकारियों से अपील की है कि अधिकारी जन समस्याओं के प्रति संवेदनशील बने। जनप्रतिनिधि व आम लोग भी विकास में भागीदार बने तथा राज्य के विकास में सहयोग कर राज्य और जिला का नाम ऊंचा करने में अपनी भूमिका निभाए। कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक चौथे मनोज रतन, उप विकास आयुक्त प्रेरणा दीक्षित, जिला परिषद अध्यक्ष उमेश कुमार मेहता सहित कई लोग उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान परिसंपत्ति वितरण के तहत कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में नवनियुक्त शिक्षिका आकांक्षा प्रिया, किरण कुमारी, भानु कुमारी, मेनका मेहता, खुशबू कुमारी को नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में सेविका के पद पर नवचयनित निगार सुलताना, फातिमा आलिया, नीतू वर्मा, फातिमा प्रवीण को नियुक्ति पत्र दिया गया। प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम के तहत फीफा विश्व कप के भारतीय टीम के कप्तान अष्टम उरांव एवं खिलाड़ी पूर्णिमा कुमारी को ₹10000 का चेक अतिथियों के द्वारा देकर सम्मानित किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा सामुदायिक हेल्थ ऑफिसर विनीता कुमारी, कांता कुमारी, इंदू कुमारी, अलका कुल्लू को बेहतर कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से संजू, प्रदीप, रूपा, विनोद को मुख्यमंत्री रोजगार योजना के 50 हजार का ऋण दिया गया। चौपारण के आदिम जाति परिवार के जितेंद्र, विनोद, मनोज, अमृत तथा सोहन बिरहोर को अधिकार पट्टा के तहत भूमि का स्वामित्व प्रमाण पत्र दिया गया। समाज कल्याण विभाग की ओर से मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत ज्योति कुमारी, अनामिका कुमारी ₹30000 का चेक दिया गया। किशोरी समृद्धि योजना के तहत 15 बालिकाओं को योजना का स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया।
ग्रामीण विकास विभाग की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तारा देवी, चिंता देवी, सहित 4 लोगों को गृह प्रवेश कराया गया। इसके अलावा 5 लोगों को अंबेडकर आवास के तहत स्वीकृति पत्र दिया गया। पशुपालन विभाग के द्वारा कटकमसांडी के अजीत कुमार, चंदन कुमार सिंह को चूजा का वितरण किया गया। नगर निगम विभाग के द्वारा शहरी आवास योजना के तहत कोलघट्टी में निर्मित आवास का चाभी नंदिता देवी, मंजू कुमार, सोनू कुमार सहित 5 अन्य लाभुकों को आवास का चाभी दिया गया। सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 15 वृद्धों को पेंशन स्वीकृति पत्र प्रदान किया गया। जेएसएलपीएस के द्वारा तीन सखी मंडलों को कैश क्रेडिट लोन योजना के तहत ऋण का वितरण किया गया साथ में आइस बॉक्स का वितरण किया गया।
आपूर्ति विभाग के द्वारा हरा राशन कार्ड एवं धोती साड़ी का वितरण लाभुकों के बीच कराया गया। मत्स्य विभाग के द्वारा 5 लाभुकों के बीच केज कल्चर का वितरण इस दौरान किया गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक ने राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर कहा स्थापना दिवस समय यह मौका देता है कि हम फिर से नई इबारत करने के लिए फिर से संकल्प लेकर राज्य के निर्माण एवं शांति के साथ विकास के मार्ग पर आगे बढ़ने का प्रण लें। जिला परिषद अध्यक्ष उमेश मेहता ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए राज्य एवं जिला के विकास में सुखी भागीदारी की आवश्यकता बताई साथ ही जिला प्रशासन से उन्होंने गरीब छात्र-छात्राओं के अध्ययन के लिए सामुदायिक लाइब्रेरी बनाने की मांग रखी। कार्यक्रम का समापन उपविकास आयुक्त ने धन्यवाद ज्ञापन कर किया गया।