खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी पहरचक की घटना
डीएनबी भारत डेस्क
खगड़िया जिला के मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पूर्वी पहरचक के पास 11 नवंबर की शाम तेज रफ्तार से आ रही अनियंत्रित ट्रैक्टर की चपेट में आने से एक एसआईएस जवान की सड़क दुर्घटना में घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस ने पहुंच कर लाश को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया।

वहीं मृतक की पहचान पूर्वी ठाठा वार्ड 09 निवासी सिकंदर यादव के 40 वर्षीय पुत्र निर्मल कुमार निराला के रूप में हुई। स्थानीय लोगों एवं मिर्तक के परिजन ने बताया की निर्मल कुमार निराला जो एसआईएस जवान के रूप में लवाया मंडी टाटा में कार्य करता था। छठ पूजा में छुट्टी लेकर घर आया था और खेती के कुछ का निपटारा कर फिर डियूटी पर एक दो दिन में वापस जाने वाले थे। इसी बीच मिर्तक निर्मल कुमार निराला अपने खेत से वापस अपने घर आ रहे थे इसी दौरान पहरचक के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चेपट में आने से उनकी घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
खगड़िया संवाददाता राजीव कुमार