समस्तीपुर: जब कोई सांसद बनता है तो वह पूरे क्षेत्र का सांसद होता है  किसी जाति विशेष का नहीं होता है:- राकेश कुमार ठाकुर

DNB Bharat Desk

 

सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा यादव तथा मुस्लिम समाज के खिलाफ दिये गए बयान की निंदा करते हुए जिला राजद प्रवक्ता ने कहा

डीएनबी भारत डेस्क

समस्तीपुर: सीतामढ़ी के सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के द्वारा यादव तथा मुस्लिम समाज के खिलाफ दिये गए बयान की निंदा करते हुए जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने कहा कि यह ‘मानसिक संतुलन की हानि’ को दर्शाने के साथ उनके उच्च पद के लिए अशोभनीय है। उन्होंने कहा, ‘क्या एक सांसद को इस तरह की भाषा का उपयोग करना चाहिए।

- Sponsored Ads-

देवेश चंद्र ठाकुर गरिमा विहीन हो गये हैं l उनका बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण , अशोभनीय , अमर्यादित व निंदनीय है l सांसद ने अपने पद की मर्यादा तथा गरिमा को कलंकित किया है l राजद प्रवक्ता ने कहा कि ये बहुत शर्म की बात है l जब कोई सांसद बनता है तो वह पूरे क्षेत्र का सांसद होता है l किसी जाति विशेष का नहीं होता है l

समस्तीपुर: जब कोई सांसद बनता है तो वह पूरे क्षेत्र का सांसद होता है  किसी जाति विशेष का नहीं होता है:- राकेश कुमार ठाकुर 2सांसद के इस तरीके के बयान ओछी मानसिकता का प्रतीक हैं, ऐसे बयान समाज में भेद-भाव पैदा करते हैं l राजद प्रवक्ता ने कहा कि अपने अमर्यादित बयान के लिए सांसद देवेश चंद्र ठाकुर को बिहार के यादव तथा मुस्लिम भाइयो से माफी मांगना चाहिए l

समस्तीपुर संवाददाता अफरोज आलम की रिपोर्ट

 

Share This Article